Fast and Furious फिल्म देखने पर मिलेंगे 1000 डॉलर, यह वेबसाइट दे रही है बेजोड़ ऑफर
Fast & Furious सीरीज के 10 पार्ट दो हफ्ते में देखने हैं
‘फायनैंसबज’ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी 10 पार्ट देखने के लिए पूरे 2 हफ्ते का समय दिया जा रहा है. ‘फायनैंसबज’ ने पैसे देने वाले इस ऑफर को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस क्लेम एडजस्टर’ नाम दिया है. इसमें हर क्रैश और इसके डैमेज की जानकारी आपको जुटानी होगी. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पहले पार्ट से 10वें पार्ट तक एक्सिडेंट की संख्या कम हुई या बढ़ी, इसकी जानकारी भी देखने वाले को बतानी होगी.