EPFO से कब-कब निकाल सकते हैं पैसा, जानें क्या है नियम और शर्तें
EPFO है जरूरी
अगर, आप नौकरीपेशा है तो आपकी सैलरी से कुछ पैसा कटकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में जरूर जमा होता होगा. ये पैसा आपके सुरक्षित भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. ईपीएफओ के द्वारा सेवानिवृति के बाद आपको पेंशन भी दिया जाता है.
जरूरत पर मदद करेगा ईपीएफ
हालांकि, जीवन कई बार ऐसी नौबत आ जाती है, जब जेब में पैसे नहीं होते, मगर उसकी सख्त जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में आप अपने ईपीएफओ खाते में जमा राशि में से कुछ पैसा निकाल सकते हैं.
सेविंग खाते की तरह न करें इस्तेमाल
मगर ध्यान देने की बात ये है कि इसमें सेविंग बैंक खाता नहीं है. इसमें से निकाली गयी राशि को फिर से जमा नहीं किया जा सकता है. इसलिए बेहद जरूरी होने पर ही, पैसे निकासी करें.
जमीन खरीदने के लिए मिलेगा पैसा
आप जमीन खरीदने या होम लोन को चुकाने के लिए ईपीएफओ से पैसा निकाल सकते हैं. जमीन के लिए एक महीने की जमा राशि का 36 गुना तक राशि निकाल सकते हैं. जबकि, कर्ज चुकाने के लिए जमा राशि का 90 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं.
मेडिकल एक्सपेंस
किसी गंभीर बीमारी का इलाज कराने, विकलांग होने या फिर कंपनी बंद हो जाने जैसे पर आप ईपीएफ से पैसे निकाल सकते हैं. मेडिकल खर्च के लिए आप एक महीने में एक से ज्यादा बार पैसे निकाल सकते हैं.
शादी या पढ़ा में मिलेगा मदद
आप बहन या बेटी की शादी या बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि, इस निकासी के लिए कम से कम सात वर्ष का अंशदान होना जरूरी है.
बेरोजगार होने पर
किसी भी कारण से नौकरी चली जाने पर आप आसानी से अपने ईपीएफओ का पैसा निकाल सकते हैं.
Also Read..