ENG Vs PAK: इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में जीता टेस्ट मैच, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

ENG Vs PAK: इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में जीता टेस्ट मैच, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

ENG Vs PAK: इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में जीता टेस्ट मैच, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

Pakistan vs England, 1st Test: इंग्लैंड ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रन से रौंद दिया है. इंग्लैंड की पाकिस्तान में 22 साल बाद यह पहली टेस्ट जीत है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में नौ दिसंबर से खेला जाएगा.

इंग्लैंड से मिले 343 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 268 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम के लिए उसकी दूसरी पार में सऊद शकील ने सर्वाधिक 76, इमाम उल हक ने 48, मोहम्मद रिजवान ने 46, अजहर अली ने 40 और आगा सलमान ने 30 रन बनाए.

इससे पहले, खेल के आखिरी दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 263 रन की जरूरत थी और उसके आठ विकेट शेष थे. जेम्स एंडरसन ने खेल के पहले सत्र में इमाम उल हक (48 रन) को आउट किया. इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 87 रन जोड़े. मोहम्मद रिजवान भी जेम्स एंडरसन का शिकार बने.

आखिरी विकेट के लिए नसीम शाह और मोहम्मद अली ने 10 ओवर खेलकर मैच में रोमांच बनाए रखा, मगर जैक लीच ने नसीम शाह का विकेट लेकर इंग्लैंड को 74 रन से जीत दिला दी.

इंग्लैंड टीम के लिए जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन ने 4-4 जबकि कप्तान बेन स्टोक्स और जैक लीच ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड की मेंस क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है. इंग्लिश टेस्ट टीम ने इससे पहले 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब उसे 0-2 से हार मिली थी.

इंग्लैंड ने पहली पारी में जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक के शतक से 657 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक और बाबर आजम के शतक से 579 रन बनाए.

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य दिया था, पाकिस्तान की टीम 268 रन पर ढेर हो गई.

PAK vs ENG head to head रिकॉर्ड

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच टेस्ट में यह अब तक का 48वां टेस्ट मुकाबला था. इनमें इंग्लैंड ने 27 और पाकिस्तान ने 21 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 1954 में खेला गया था. उस समय दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.

वहीं, पाकिस्तान में दोनों टीमों ने अब तक का यह कुल 23वां मैच था, जिसमें से मेजबान पाकिस्तान ने 4 और मेहमान इंग्लैंड ने 3 जीते हैं जबकि 16 मुकाबले ड्रॉ भी हुए हैं.

source – india.com

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *