Elon Musk first wife Justine revealed the secret of his success you will get surprised to know | एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ने खोले उनकी सफलता का राज; स‍िर्फ कड़ी मेहनत से नहीं, इस आदत ने द‍िलाई कामयाबी | HIndi news, Business news

Last Updated:

दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्क इतने कामयाब कैसे बनें? क्‍या स‍िर्फ कड़ी मेहनत के दम पर उन्‍होंने ये मुकाम हास‍िल क‍िया है? उनकी पहली पत्‍नी ने इन सभी सवालों से पर्दा हटा द‍िया है. आइये आप भी जान‍िये क‍ि एलन मस्‍क के कामयाबी…और पढ़ें

मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ने खोले उनकी सफलता का राज; इस एक आदत ने बनाया कामयाब

एलन मस्‍क की पहली पत्‍नी ने उनकी कामयाबी के बारे में बताया

नई द‍िल्‍ली. दुन‍िया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्‍क की कामयाबी और उनके तेवर हमेशा चर्चा में रहते हैं. लेक‍िन आज हम आपको उनके तेवर या व‍िवादों की बात नहीं कर रहे हैं. बल्‍क‍ि उनकी कामयाबी के रहस्‍य से पर्दा उठा रहे हैं. एलन मस्‍क कैसे दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए. क्‍या स‍िर्फ मेहनत ही काफी है सफलता के लिए ? या कुछ और भी ज‍िसके दम पर आज वो दुन‍िया के सबसे अमीर लोगों के शीर्ष पर हैं.

दरअसल, इस राज से उनकी पहली पत्‍नी जस्‍ट‍िन ने पर्दा उठाया है. जस्‍ट‍िन ने बताया क‍ि एलन मस्‍क ने कैसे सफलता हास‍िल की. जस्‍ट‍िन ने एलन मस्‍क की कामयाबी के पीछे उनकी एक आदत को ज‍िम्‍मेदार ठहराया है.

यह भी पढ़ें : एलन मस्क करना चाहते हैं अमेरिकी सरकार के लिए काम, कहा- रॉकेट को ऑर्ब‍िट में स्थापित करने से मुश्‍क‍िल है Job

क्‍या है मस्‍क की कामयाबी का राज
मेरी शादी एक ऐसे आदमी से हुई थी जो बेहद सफल हुआ. और जब मैंने उन्‍हें आगे बढ़ते देखा, तो मैंने दो चीजें नोटिस कीं. उन्‍होंने बहुत मेहनत की, एक औसत इंसान से कहीं ज्‍यादा. और उन्‍होंने बहुत बार ‘नहीं’ कहा. उनकी पूर्व पत्नी जस्टिन मस्क ने साल 2014 में एक टेडएक्स टॉक के दौरान ये बात कही थी. 

जस्‍ट‍िन के अनुसार अगर आपको आगे बढना है तो आपको ना कहना सीखना होगा. कई बार आपका द‍िल इसकी गवाही नहीं देगा. लेक‍िन सफलता इतनी आसानी से नहीं म‍िलती. उसके ल‍िए आपको ये सीखना होगा. जस्‍ट‍िन और एलन मस्‍क ओंटारियो में क्वीन्स यूनिवर्सिटी में मिले थे और साल 2000 में उन्होंने शादी कर ली. दोनों ने अपने पहले बच्चे को 10 सप्ताह की उम्र में खो दिया. उन्होंने आईवीएफ के जर‍िए पांच और बच्चों को जन्म दिया.

डोनल्‍ड ट्रंप एक बार फ‍िर अमेर‍िका के प्रेस‍िडेंट बन गए हैं और एलन मस्‍क को उनके बेहद करीब माना जाता है. ल‍िहाजा ये माना जा रहा है क‍ि डोनल्‍ड ट्रम्‍प के कार्यकाल के दौरान एलन मस्‍क को सरकार की तरफ से बडी ज‍िम्‍मेदार‍ियां भी म‍िल सकती हैं.

homebusiness

मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ने खोले उनकी सफलता का राज; इस एक आदत ने बनाया कामयाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *