E20 कम्प्लायंट इंजन के साथ भारत में लॉन्च, इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानें
2025 Model MG Hector: भारतीय बाजार में जेएसडब्ल्यू एमजी हेक्टर मोटर इंडिया ने हेक्टर का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी के डिजाइन में बिना कोई बदलाव किये शुरुआती 13.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस पर पेश किया गया है. यह एसयूवी भारत में 1 अप्रैल, 2025 से फॉसिल फ्यूल से चलने वाले वाहनों में से एक है जो E20 का अनुपालन करते हुए सरकार के आदेशों पर आधारित है. हालांकि, एमजी ने इसे E20 ईंधन के जैसा बनाने के लिए पावरट्रेन में कुछ बदलाव किया है.
एमजी हेक्टर के इंजन
2025 मॉडल एमजी हेक्टर दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें एक इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा इंजन 2.0-लीटर डीजल इंजन का दिया गया है. यह एसयूवी टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 142 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. वहीं दूसरी तरफ डीजल इंजन 168 hp की पावर और 350 Nm का प्रोड्यूस करता है.
एमजी हेक्टर के फीचर्स
एमजी हेक्टर ने इस एसयूवी की कुल 6 वैरिएंट को मार्केट में लाया है. जिसमें स्टाइल, शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो शामिस हैं. MG ने इसे पांच, छह और सात सीटर्स वाले कॉन्फ़िगरेशन के साथ भारत में उतारा है. इसके साथ ही इस एसयूवी में 14-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है. यह सेगमेंट एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो के वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.
केबिन के अनुभव को बढ़ाने के लिये पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. सुरक्षा के लिए इस एसयूवी को लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बहुत कुछ शामिल हैं.