Dhanbad News : पीपीपी मोड पर संचालित जांच केंद्र आज से लालकार्ड धारकों का नि:शुल्क सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सेवा बंद
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप में शुक्रवार से लालकार्ड धारकों के लिए सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सेवा बंद रहेगी. कंपनी का एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर 51 लाख रुपये से ज्यादा बकाया होने पर मणिपाल हेल्थ मैप ने शुक्रवार से लालकार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क सेवा बंद करने की घोषणा कर दी है. इस संबंध में कंपनी की ओर से अस्पताल के प्राचार्य व अधीक्षक को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है. इसमें कंपनी ने शुक्रवार से लालकार्ड धारकों के लिए सभी तरह की नि:शुल्क सेवाएं बंद करने की बात लिखी हैं.
लाल कार्ड धारकों को मिलती है नि:शुल्क जांच की सुविधा : बता दें कि एसएनएमएमसीएच परिसर में संचालित मणिपाल हेल्थमैप केंद्र में लाल, पीला, गुलाबी समेत 72 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले मरीज को नि:शुल्क सीटी स्कैन, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मुहैया करानी है. वहीं अन्य मरीजों को रियायती दर पर विभिन्न जांच की सुविधा प्रदान की जाती है.मजबूर होकर सेवा की जा रही बंद :
मणिपाल हेल्थमैप के प्रबंधक बैद्यनाथ ठाकुर ने कहा कि सरकार से हुए करार के अनुसार कंपनी एसएनएमएमसीएच समेत राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सेवा प्रदान कर रही है. लालकार्ड धारकों का सीटी स्कैन, यूएसजी व एक्स-रे करने पर भुगतान अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जाता है. जनवरी माह से अस्पताल प्रबंधन द्वारा कंपनी को भुगतान नहीं किया गया है. इस वजह से बकाया बढ़कर 51 लाख रुपये ज्यादा पहुंच गया है. मजबूर होकर कंपनी ने लालकार्ड धारकों के लिए सेवा बंद करने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : पीपीपी मोड पर संचालित जांच केंद्र आज से लालकार्ड धारकों का नि:शुल्क सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सेवा बंद appeared first on Prabhat Khabar.