Delhi man dies in AC blast safety tips before using your air conditioner in hindi – AC में विस्फोट होने से दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत, एयर कंडीशनर को यूज करते वक्त कभी न करें ये गलती – Hindi news, tech news
Last Updated:
गर्मी के वक्त एयर कंडीशनर का उपयोग अब बहुत सामान्य हो गया है. लेकिन एसी के रखरखाव में हुई गलतियों के कारण कई बार AC के कारण जान को भी जोखिम होता है. दिल्ली में AC विस्फोट होने से एक व्यक्ति की जान च…और पढ़ें

AC में आग लगने से कैसे बचाएं.
हाइलाइट्स
- दिल्ली में एसी विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत.
- एसी का उपयोग करते समय रखरखाव पर ध्यान दें.
- वोल्टेज स्टेबलाइजर और नियमित सर्विसिंग जरूरी.
Why AC Blasts: शहरी घरों में आजकल एसी का इस्तेमाल होना सामान्य बात है. अब गर्मी का मौसम आ गया है और आपने भी बहुत लंबे समय तक बंद रखने के बाद अपने एयर कंडीशनर (एसी) को चालू करने की तैयारी कर ली होगी. लेकिन आपको बता दें कि AC के साथ हुई एक चूक जानलेवा हो सकती है. दिल्ली में हाल ही में एसी में विस्फोट होने से एक शख्स की मौत हो गई है. ऐसे में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि AC का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.
दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक एसी रिपेयर की दुकान में ये घटना हुई है. इस बात पर गौर करना जरूरी है कि किन गलतियों के कारण एसी में आग लग जाती है. आइये जानते हैं कि एयर कंडीशनर को यूज करने में बातों का ध्यान रखना चाहिए. महीनों बाद एसी चालू करने से पहले कौन सा एहतियात बरतना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Driving License Renew: ड्राइविंग लाइसेंस हो गया है एक्सपायर? जानिए इसे Online रिन्यू कैसे करें
दिल्ली में AC ब्लास्ट का मामला
दिल्ली के कृष्णा नगर में एक एसी रिपेयर शॉप में एक चौंकाने वाला एसी विस्फोट हुआ, जिसके कारण मोहन लाल नाम के एक शख्स की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है, इससे पहले भी गर्मियों के दौरान एसी विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए उनके कारणों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानना जरूरी है.
AC में ब्लास्ट क्यों होता है ?
1. कम्प्रेशर के ओवरहीट होने से
किसी भी एसी (स्प्लिट या विंडो) में उसका कंप्रेसर ही उसका दिल होता है. ऐसे में रखरखाव की कमी के कारण यह ज्यादा गरम हो सकता है और इसमें विस्फोट होने की संभावना हो सकती है.
2. शॉर्ट सर्किट
वायरिंग में खराबी के कारण भी विस्फोट हो सकता है. अपने एसी का उपयोग करने से पहले, हमेशा इसको चेक कर लें.
3. हाई वोल्टेज या पावर कम ज्यादा होने से
वोल्टेज में स्पाइक्स है तो इससे एसी के अंदर के कंपोनेंट प्रभावित होंगे. अचानक ज्यादा वोल्टेज आने के कारण भी ऐसा हो सकता है. इसलिए हमेशा वोल्टेज स्टेबलाइजर का उपयोग करें.
4. कंप्रेशर में गैस लीकेज होना
अगर रेफ्रिजरेंट गैस लीक होकर जमा हो जाती है, तो यह आग पकड़ सकती है और विस्फोट का कारण बन सकती है. एसी का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा किसी पेशेवर से गैस के स्तर की जांच करवाएं.
5. एयर फिल्टर में जाम लगना
धूल जमने से कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है. इसलिए रेगुलर AC सर्विसिंग से इस समस्या से बचा जा सकता है और आपकी यूनिट आराम से चलती रहती है.
कैसे बचें ?
– महीनों बाद एसी चालू करने से पहले उसकी सर्विसिंग कराना न भूलें.
– कंप्रेशर गर्म हो तो तुरंत चेक कराएं.
– गैस लीक का ध्यान रखें
– वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 19:54 IST
AC में विस्फोट होने से दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत, कभी न करें ये गलती