Covid-19 India: देश में कोरोना के 7,231 नए मामले, संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत पहुंची

Covid-19 India: देश में कोरोना के 7,231 नए मामले, संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत पहुंची

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। संक्रमण की रफ्तार काफी सुस्त  हो गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामले 10 हजार से नीचे पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 7,231 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 5,439 नए संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही कोरोना की संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Covid-19 India: देश में कोरोना के 7,231 नए मामले, संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत पहुंची

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 10,828 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब पूरे देश में 64,667 सक्रिय मामले हैं। वहीं मंगलवार तक 65,732 सक्रिय मरीज दर्ज किए गए थे। इसके अलावा कोरोना से होने वाली कुल मौतों की आंकड़ा 52,7874 पहुंच गया है।
22 लाख से ज्यादा लोगों को मिली वैक्सीन 
केंद्रीय आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 22,50,854 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन की संख्या 2,12,39,92,816 पहुंच गई।
एक दिन में 45 मौतें 
देश में कोरोना के कारण एक दिन में 45 नई मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें केरल के 10 पुराने मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 98.67 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या में 1,065 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *