cmf popular for nothing phone now watch 3 pro comes with metal body 13 days battery backup- पहले फोन के लिए खूब चर्चा में रही कंपनी, अब लेकर आई मेटल बॉडी वाली स्मार्टवॉच 13 दिन तक चलती रहेगी बैटरी
डिज़ाइन के मामले में, ये वॉच मेटल बॉडी और IP68 रेटिंग के साथ आती है, जिससे ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनती है. इसके साथ लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप भी दिया गया है. ये स्मार्टवॉच 1.43-इंच के सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसका रेजोलूशन 466×466 पिक्सल है. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 120+ वॉच फेसेस मिलते हैं, जिनमें कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी है.
CMF Watch 3 Pro में 350mAh बैटरी दी गई है, जो कंपनी के मुताबिक 13 दिन तक का बैकअप देती है. हेवी यूज में यह 10 दिन, और Always-On Display ऑन करने पर 4 दिन तक चल सकती है.
कितनी है कीमत?
CMF Watch 3 Pro की कीमत इटली में EUR 99 (लगभग 10,000 रुपये) और जापान में JPY 13,800 (लगभग 8,100 रुपये) रखी गई है. यह डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. भारत में इस वॉच के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.