Cheap portable AC fan best for cooling a room with less electricity consumption limited stock available at Amazon – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

पोर्टेबल एसी फैन में मिलेगी चार्जिंग की सुविधा.
अमेजन पर 75 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिल रहा फैन.
दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध है ये फैन.

नई दिल्ली. मौसम की लुका-छुपी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन ऐसा नहीं है कि अब गर्मी पड़ेगी ही नहीं. आपको बता दें उत्तर भारत के राज्यों में अगस्त, सितंबर तक सूरज की तपिश से लोगों का बुरा हाल रहता है. ऐसे में आपको गर्मी से बचने के लिए पोर्टेबल एसी फैन खरीद लेना चाहिए, क्योंकि इस फैन को आप अपनी स्टडी टेबल, किचन या किसी दूसरी जगह रखकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और भीषण गर्मी से बच सकते हैं.

पोर्टेबल एसी फैन ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर उपलब्ध है, जहां इस फैन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप पोर्टेबल एसी फैन खरीदने का मन बना चुके है, तो आपको जल्दी करनी चाहिए, क्योंकि अमेजन पर इसका स्टॉक लिमिटेड है. आइए जानते हैं पोर्टेबल एसी फैन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर और इसके फीचर्स के बारे में…..

यह भी पढ़ें : बिजली का बिल अगर आता है ज्यादा, 3 चीजें बदलकर कर लीजिए आधा, सहूलियत फुल, टेंशन भी नहीं!

Portable AC Fan के फीचर्स
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट पोर्टेबल फैन कई खासियत के साथ आता है, इसमें 3 स्पीड मोड दिए गए हैं, जिसमें मिनी फैन मोड में वॉटर स्प्रे की सुविधा मिलती है. पोर्टेबल एसी फैन में 7 कलर एलईडी लाइट और टाइमर भी मिलता है. इस फैन में यूएसबी चार्जिंग फीचर दिया है, जो फैन को चार्ज करके कहीं भी यूज करने की सुविधा देता है.

यह भी पढ़ें : 95 हजार UPI फ्रॉड, हर यूजर्स ने की एक ही गलती, Phone Pay, Google pay और Paytm यूज करने वाले बरतें सावधानी

Portable AC Fan की प्राइस
ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर लिस्ट पोर्टेबल एसी फैन की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन कंपनी की ओर से इसे 75 प्रतिशत के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसलिए आप पोर्टेबल एसी फैन को केवल 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Portable AC Fan पर मिलेगी ये सुविधा
अगर आप अमेजन से इस फैन को खरीदते हैं, तो आपको फ्री होम डिलीवरी, पे ऑन डिलीवरी और 10 दिन की रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी. पोर्टेबल एसी फैन दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लैक में अमेजन पर उपलब्ध है.

Tags: Air Conditioner, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hi, Tech News in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *