Chatra Crime: चतरा से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 8 तस्कर अरेस्ट, SP और SDPO का मोबाइल नंबर जारी
Chatra Crime: चतरा पुलिस ने 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ संदीप सुमन ने आम लोगों से ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों को बेचने और सेवन करने वालों की सूचना देने की अपील की है.
Chatra Crime: चतरा, तसलीम-सदर पुलिस ने बाबा घाट मैदान के पास स्थित अर्धनिर्मित पक्का मकान से 16 पुड़िया (11.97 ग्राम कागज सहित) ब्राउन शुगर के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों में चुड़ीहार मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार, उज्ज्वल कुमार, किशुनपुर मोहल्ला निवासी गणेश साव, गुदरी बाजार निवासी फिरदौस, लाईन मोहल्ला निवासी सुफियान, गिद्धौर थाना क्षेत्र के जवाहर फील्ड निवासी दीपक कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के चारू गांव निवासी सौरभ कुमार, इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज गांव निवासी दीपक कुमार दांगी शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
एसपी को मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी
एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि अर्धनिर्मित पक्का मकान के कमरे में 10-12 लड़के ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री और पीने-पिलाने कार्य कर रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मकान की घेराबंदी कर छापामारी की. इस दौरान सभी को पकड़ लिया गया. तलाशी में ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली. शेष तीन-चार लोग अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार लोगों से इस धंधे में संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ में कई जानकारी मिली है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई अनुरंजन कुजूर, हरिशचंद्र तिरवार, राहुल सिंह समेत कई जवान शामिल थे.
इनका है आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से तीन का आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें अविनाश, सुफियान, फिरदौस शामिल हैं. अविनाश नक्सल समेत अन्य मामले में जेल जा चुका है. सुफियान छह बार ब्राउन शुगर व मारपीट मामले में जेल गया है, वहीं फिरदौस एक बार ब्राउन शुगर के मामले में जेल जा चुका है.
सूचना दें, होगी कार्रवाई-एसडीपीओ
एसडीपीओ ने आम लोगों से ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों को बेचने और सेवन करने वालों की सूचना देने की बात कही. सूचना पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने एसपी और अपना नंबर जारी किया है. एसपी चतरा का मोबाइल नंबर 9431706359 और एसडीपीओ चतरा का मोबाइल नंबर 9431706362 है. इस पर जानकारी देने की अपील की है. उन्होनें युवाओं से भी नशा का सेवन नहीं करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: झारखंड में गुटखा और पान मसाला बैन, अब बेचना और खाना भी होगा अपराध, हेमंत सोरेन सरकार का नया आदेश