ChatGPT openAI down globally users complains about error in loading content- डाउन हो गया OpenAI का ChatGPT, कुछ भी नहीं लिख पा रहे यूज़र्स, दिख रहा है Error

Last Updated:

ChatGPT Down: इस महीने में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब OpenAI का ChatGPT का सर्वर डाउन हो गया है.

डाउन हो गया OpenAI का ChatGPT, कुछ भी नहीं लिख पा रहे यूजर्स, दिख रहा है Error

Chatgpt डाउन है.

हाइलाइट्स

  • स महीने में ये दूसरी बार है जब ChatGPT डाउन हुआ है.
  • डिमांड बढ़नेा भी सर्वर डाउन होने का कारण हो सकता है.
  • डाउन होने की वजह सॉफ्टवेयर में बग, गलत अपडेट हो सकती है.
OpenAI का चैटबॉट ChatGPT दुनिया भर में डाउन हो गया है, और करोड़ों यूज़र्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. ये दिक्कत अमेरिका, यूरोप, एशिया और भारत समेत हर जगह दिख रही है. बता दें कि इस महीने में ये दूसरी बार हुआ है, और अब देखना ये है कि क्या ये AI टूल हमेशा ठीक काम करेगा, खासकर जब इसकी डिमांड इतनी बढ़ रही है. यूज़र्स को कोई भी प्रॉम्प्ट देने पर ‘Too many concurrent requests’ या ‘Network error’ जैसे मैसेज दिख रहे हैं.

Downdetector के मुताबिक, 82% यूज़र्स को ChatGPT में, 12% को वेबसाइट में, और 6% को ऐप में समस्या हो रही है. OpenAI की स्टेटस पेज पर भी ‘degraded performance’ की पुष्टि हुई है, और वे इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं. OpenAI ने कहा है कि वे समस्या का कारण ढूंढ चुके हैं और इसे जल्दी ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी पूरी तरह से सर्विस ठीक नहीं हुई है.

क्या हो सकते हैं कारण?
फिलहाल कंपनी ने तो डाउन होने की असल वजह नहीं बताई है, लेकिन ऐसा तब भी हो सकता है जब बहुत सारे लोग एक साथ ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे सर्वर पर दबाव पड़ गया हो. इससे सिस्टम धीमा हो जाता है या रुक जाता है. हाल ही में डिमांड बढ़ने की वजह से, खासकर नए फीचर्स जैसे इमेज जनरेशन और वॉइस मोड की वजह से, सर्वर पर और दबाव पड़ सकता है.

इसके अलावा सॉफ्टवेयर में बग, गलत अपडेट, या अन्य तकनीकी समस्याएं की वजह से भी ऐसा हो सकता है.

ऐसा इंटरनेट कनेक्शन या सर्वर के बीच कनेक्टिविटी में दिक्कत की वजह से भी हो सकता है, जिससे यूज़र्स को ‘Too many concurrent requests’ या ‘Network error’ जैसे मैसेज दिखते हैं.

ChatGPT में हाल ही में Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेशन और रियल-टाइम वॉइस जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. ऐसा हो सकता है कि ये भारी-भरकम फीचर्स सर्वर पर ज्यादा दबाव डाल रहे हों.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

डाउन हो गया OpenAI का ChatGPT, कुछ भी नहीं लिख पा रहे यूजर्स, दिख रहा है Error

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *