ChatGPT down: सिर पीट रहे यूजर्स, ऐप के बार-बार डाउन होने से यूजर्स का मूड हुआ खराब; इंटरनेट पर लगा दी शिकायत की झड़ी – HIndi news, tech news
Last Updated:
ChatGPT एक बार फिर डाउन हो गया है और यूजर्स इस बात से काफी नाराज दिख रहे हैं. आज रात करीब 8 बजे चैटजीपीटी के डाउन होने की शिकायतें इंटरनेट पर आने लगीं.

ChatGPT एक बार फिर डाउन
हाइलाइट्स
- ChatGPT डाउन होने से यूजर्स नाराज.
- भारत, अमेरिका, यूके में आउटेज की शिकायतें.
- OpenAI ने अभी तक समस्या स्वीकार नहीं की.
नई दिल्ली. ChatGPT इस समय वैश्विक स्तर पर आउटेज का सामना कर रहा है, जिससे सैकड़ों यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं. आउटेज ट्रैकिंग साइट Downdetector के अनुसार, भारत, अमेरिका, यूके और अन्य क्षेत्रों में कई यूजर्स के लिए यह लोकप्रिय चैटबॉट काम नहीं कर रहा है. Downdetector के डेटा के अनुसार, आउटेज रिपोर्ट्स का पीक समय लगभग 7:53 बजे IST था और उसके बाद से ये कम हो रही हैं.
ChatGPT की कंपनी OpenAI ने अभी तक इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है, जबकि यूजर्स ऐप और वेबसाइट के माध्यम से AI टूल का उपयोग करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं. लगभग 1,000 यूजर्स ने पहले ही ChatGPT के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की है.
ChatGPT आउटेज से सैकड़ों लोग प्रभावित
Downdetector के डेटा के अनुसार, अमेरिका में 513 यूजर्स ने ChatGPT के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की. 84% यूजर्स ने चैटबॉट के साथ समस्याओं का सामना करने की बात कही, जबकि 9% और 6% यूजर्स ने AI टूल की वेबसाइट और ऐप तक पहुंचने में असमर्थता की शिकायत की.
MAY ALLAH STRIKE CHATGPT DOWN
— chan(bink)minjinjilixseunginer (@srirachos) April 14, 2025