Budget price QLED Google TVs with Dolby Audio 48W soundbar get theatre experience at home-48W साउंडबार के साथ आते हैं ये दमदार TV, घर पर ही मिलेगा पिक्चर हॉल वाला मजा, कीमत नहीं है ज्यादा
Last Updated:
Elista ने भारत में 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच QLED गूगल TV लॉन्च किए हैं. जानिए इनकी कीमत, स्मार्ट फीचर्स, ऑडियो-विजुअल क्वालिटी के बारे में सबकुछ…

इसके साथ ही बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट की मदद से यूज़र वॉइस कमांड के ज़रिए टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी Chromecast सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे मोबाइल या टैबलेट की स्क्रीन आसानी से टीवी पर कास्ट की जा सकती है. इसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलते हैं.
कीमत की बात करें तो 32-इंच QLED मॉडल की कीमत 23,990 रुपये, 43-इंच मॉडल की 35,990 रुपये और 55-इंच मॉडल की कीमत ₹69,990 रखी गई है. ये सभी मॉडल भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें