Budget price QLED Google TVs with Dolby Audio 48W soundbar get theatre experience at home-48W साउंडबार के साथ आते हैं ये दमदार TV, घर पर ही मिलेगा पिक्चर हॉल वाला मजा, कीमत नहीं है ज्यादा 

Last Updated:

Elista ने भारत में 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच QLED गूगल TV लॉन्च किए हैं. जानिए इनकी कीमत, स्मार्ट फीचर्स, ऑडियो-विजुअल क्वालिटी के बारे में सबकुछ…

48W साउंडबार के साथ आते हैं ये दमदार TV, घर पर ही मिलेगा पिक्चर हॉल वाला मजासस्ते दाम में थिएटर वाला मजा.
एलिस्टा कंपनी ने भारत में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज को बढ़ाते हुए नई QLED गूगल TV सीरीज पेश की है. ये नई सीरीज तीन स्क्रीन साइज में उपलब्ध है जिसमें 55-इंच 4K UHD, 43-इंच Full HD और 32-इंच HD शामिल है. कंपनी का मकसद है कि भारतीय यूज़र्स को सिनेमा जैसी पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट होम एक्सपीरियंस किफायती दामों में मिल सके. इन टीवी में Google TV इंटरफेस दिया गया है, जो यूज़र को एक पर्सनलाइज्ड होम स्क्रीन और सभी ऐप्स तक एक्सेस देता है.

इसके साथ ही बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट की मदद से यूज़र वॉइस कमांड के ज़रिए टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी Chromecast सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे मोबाइल या टैबलेट की स्क्रीन आसानी से टीवी पर कास्ट की जा सकती है. इसमें Netflix, Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलते हैं.

कुछ वेरिएंट्स में 48W इनबिल्ट साउंडबार और Dolby Audio जैसी ऑडियो क्वालिटी भी दी गई है, जिससे थिएटर जैसा अनुभव घर पर ही मिलता है. इन टीवीज़ का बेज़ल-लेस डिज़ाइन इन्हें किसी भी मॉडर्न होम डेकोर के साथ फिट बनाता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो ये टीवी डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz) सपोर्ट करते हैं, जिससे स्ट्रीमिंग का एक्सपीरिएंस शानदार रहता है. इनके साथ 2 HDMI पोर्ट और Chromecast Built-in फीचर भी दिया गया है.

कीमत की बात करें तो 32-इंच QLED मॉडल की कीमत 23,990 रुपये, 43-इंच मॉडल की 35,990 रुपये और 55-इंच मॉडल की कीमत ₹69,990 रखी गई है. ये सभी मॉडल भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

48W साउंडबार के साथ आते हैं ये दमदार TV, घर पर ही मिलेगा पिक्चर हॉल वाला मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *