BSNL users needs No recharge required until March 2026 with this affordable plan | BSNL Recharge Plan: एक बार र‍िचार्ज कराएं और 2026 तक की छुट्टी, BSNL का ये क‍िफायती प्‍लान मचा रहा कोहराम | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

BSNL का ये र‍िचार्ज प्‍लान इतना जबरदस्‍त है क‍ि अगर आपने अभी इस प्‍लान को ल‍िया तो आपको साल 2026 तक अपने नंबर को र‍िचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. यहां चेक करें.

BSNL Recharge Plan: एक बार र‍िचार्ज कराएं और 2026 तक की छुट्टी

BSNL ने कई अफॉर्डेबल प्‍लान लॉन्‍च क‍िए हैं.

हाइलाइट्स

  • BSNL का सुपर रिचार्ज प्लान 1,999 रुपये में उपलब्ध है.
  • इस प्लान की वैलिडिटी 12 महीने है और 600GB डेटा मिलता है.
  • BSNL का यह प्लान 2026 तक रिचार्ज की जरूरत नहीं होने देता.

BSNL Recharge Plan:  सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने एक साल के लिए सुपर रिचार्ज प्लान जारी किया है. यानी अगर आप आप आज र‍िचार्ज कराते हैं तो आपको साल 2026 में र‍िचार्ज कराने की जरूरत आएगी.  BSNL का ये प्‍लान उन लोगों के ल‍िए बेस्‍ट है, जो हर महीने या हर 28 द‍िनों में र‍िचार्ज कराने के झंझट से आजादी चाहते हैं. बीएसएनएल का ये प्‍लान लंबे समय की वैल‍िड‍िटी देने के साथ और भी कई बेनेफ‍िट्स देता है. सबसे खास बात ये है क‍ि बीएसएनएल का ये प्‍लान लंबी अवध‍ि की वैल‍िड‍िटी देने के साथ काफी क‍िफायती भी है.

वैसे बता दें क‍ि भारत में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियां दूरसंचार सेवाएं देती हैं. जहां एक तरफ जियो और एयरटेल पहले ही 5G पर स्‍व‍िच कर चुके हैं, बीएसएनएल अभी 3G  और 4G सेवा दे रहा है. लेक‍िन ये बात भी सच है क‍ि फ‍िलहाल भारत में ये सबसे किफायती टैरिफ यही दे रहा है.  ऐसा करके बीएसएनएल अपनी बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल करना चाहता है.  उसने अभी तक पूरे भारत में 4जी नहीं लगाया है, इसलिए वह वास्तव में अधिक शुल्क नहीं ले सकता है.

यह भी पढ़ें : Jio ने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्लान की वैल‍िड‍िटी में क‍िए बदलाव, चेक करें

BSNL का सुपर र‍िचार्ज प्‍लान
आइए BSNL के सुपर रिचार्ज प्लान पर एक नजर डालते हैं. बीएसएनएल ने 1,999 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान की वैल‍िड‍िटी 12 महीने है. इस प्लान में सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन मौका है जो लंबे समय तक बेनेफ‍िट्स चाहते हैं.

इस प्लान में आपको टोटल 600GB डेटा मिल रहा है. आप इस डेटा का इस्तेमाल एक बार में या पूरे साल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है. इसके अलावा, इस प्लान में हर द‍िन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं. जो लोग बार-बार रिचार्ज करवाने से बचना चाहते हैं, उनके लिए 1,999 रुपये का प्लान पैसे बचाने का एक बढ़िया तरीका है. वहीं जियो का 365 दिन वाला प्‍लान 3,599 रुपये में म‍िल रहा है. इस प्लान में टोटल 912.5GB डेटा मिलता है, जिसमें हर द‍िन 2.5GB डेटा की ल‍िम‍िट है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 SMS भी शामिल हैं. इसके अलावा, आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का मुफ्त एक्सेस मिलता है.

hometech

BSNL Recharge Plan: एक बार र‍िचार्ज कराएं और 2026 तक की छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *