BSEB Bihar DElEd 2024 Dummy Admit Card जारी, जानें एग्जाम पैटर्न

BSEB Bihar DElEd 2024 Dummy Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
“D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड – 2024” लिंक (अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है) पर क्लिक करें.
लॉगिन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
“एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.
अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

UP BEd JEE 2024 के लिए ऐसे करें अप्लाई, जरूरी है ये डॉक्यूमेंट्स

BSEB Bihar DElEd 2024: यहां जानें एक्जाम पैटर्न

परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
पेपर में 120 नंबर के 120 मल्टिपल चॉइस टाइप सवाल पूछे जाएंगे.
परीक्षा की समय 150 मिनट है.
सही जवाब के लिए अभ्यर्थियों को 1 नंबर दिया जाएगा.
सुधार करने के लिए करें ये काम

इसमें कहा गया है कि डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विंडो 22 से 26 फरवरी तक खुली रहेगी. बीएसईबी ने उम्मीदवारों से इस विंडो के दौरान डमी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित जानकारी को वेरिफाई करने और यदि आवश्यक हो तो बदलाव करने के लिए कहा है.

जो उम्मीदवार अपनी श्रेणी बदलना चाहते हैं उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. बोर्ड ने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार इस अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करता है तो वास्तविक प्रवेश पत्र उत्पन्न नहीं होंगे. बीएसईबी ने सूचित किया है कि आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए 26 फरवरी की समय सीमा के बाद कोई विंडो नहीं दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *