Bokaro News : श्री बजरंग विजय समिति ने किया अखाड़ा समिति को सम्मानित

Bokaro News : श्री बजरंग विजय समिति की ओर से रविवार को सेक्टर-01 राम मंदिर गोलंबर के पास विभिन्न स्थानों से निकले करीब 30 रामनवमी जुलूस व झांकी का स्वागत किया गया. गोलंबर पर चास सहित माराफारी एरिया से करीब 30 झांकिया व महावीरी झंडा जुलूस के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, जादू, अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन करते पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर चना, गुड़ प्रसाद, पानी की समुचित व्यवस्था की गयी. मंच पर संस्था के संस्थापक शंभु सिंह ने सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष को तलवार व शील्ड देकर सम्मानित किया. वहीं, मंच पर संस्था के संरक्षक सुभाष नेत्रगांवकर, अध्यक्ष नरेशन सिंह, उपाध्यक्ष आरएन सिंह, प्रवक्ता शंकर वर्मा, संयोजक बोकारो प्रभारी अन्नु सिंह, संयोजक चास प्रभारी विजय कुमार चौधरी, संयोजक माराफारी प्रभारी रामाधार सिंह यादव ने सभी सदस्यों को मेडल, गमछा- तलवार से सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Bokaro News : श्री बजरंग विजय समिति ने किया अखाड़ा समिति को सम्मानित appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *