Bitcoin है डूबती अर्थव्यवस्था का ‘सहारा’, जानें रिच डैड, पुअर डैड के ऑथर ने क्या कहा…
Bitcoin है डूबती अर्थव्यवस्था का ‘सहारा’, जानें रिच डैड, पुअर डैड के ऑथर ने क्या कहा…
रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने Bitcoin का सपोर्ट करते हुए उसे बुरे वक्त का साथी बताया है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि रॉबर्ट एक निवेशक, उद्यमी और वित्तीय साक्षरता पर एक पॉपुलर किताब “Rich Dad, Poor Dad” लिख चुके हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लोगों को गोल्ड और सिल्वर के साथ-साथ बिटकॉइन की ओर ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि बिटकॉइन समय के साथ बेहद महत्वपूर्ण होता जा रहा है।
Robert Kiyosaki ने ट्वीट के जरिए लोगों को Bitcoin के महत्व की ओर ध्यान देने के लिए कहा। कियोसाकी ने अपने ट्वीट में लिखा, “सोना, चांदी, बिटकॉइन आपके धन की रक्षा कर सकते हैं…लेकिन आपकी आय की नहीं। जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था चरमराती है, शेयर बाजार अस्त-व्यस्त हो जाते हैं, पेंशन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और बेरोजगारी बढ़ जाती है, एक साइड हसल आपको आय प्रदान कर सकता है। कौन जाने,? आपका साइड हसल अगले अमेजन या बिटकॉइन में बदल सकता है। ध्यान रखें। सचेत रहें।”
कियोसाकी का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। निश्चित तौर पर वह इसी को ध्यान में रखते हुए अपने फॉलोअर्स को सचेत करने चाह रहे होंगे।
उन्होंने बिटकॉइन को महत्वपूर्ण तो कहा, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि BTC अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति में किसी की इनकम को नहीं बचा सकेगा।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कियोसाकी ने लोगों को अमेरिका में मंदी या बड़े क्रैश को लेकर सचेत किया हो। उन्होंने कई बार अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के एक बड़े क्रैश के आने की भविष्यवाणी की है, जिसमें उनका कहना है कि ऐसा हाल 1990 के दशक से विकसित हो रहा है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here