Bitcoin के डिवेलपर Luke Dashjr बने हैकिंग का शिकार, 216 Bitcoin गंवाए
Bitcoin के डिवेलपर Luke Dashjr बने हैकिंग का शिकार, 216 Bitcoin गंवाए
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के प्रमुख डिवेलपर्स में से एक Luke Dashjr को हैकर्स ने निशाना बनाया है। उनके क्रिप्टो वॉलेट से 216 से अधिक बिटकॉइन चुराए गए हैं। बिटकॉइन के लगभग 16,570 डॉलर के मौजूदा प्राइस के अनुसार, इस हैकिंग अटैक में Dashjr को लगभग 36 लाख डॉलर (लगभग 30 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है।
हैकर्स ने Dashjr की Pretty Good Privacy (PGP) का एक्सेस हासिल कर यह चोरी की है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए Dashjr ने ट्वीट कर मदद मांगी है। उन्होंने एक वॉलेट एड्रेस भी शेयर किया है जिसमें चुराए गए बिटकॉइन को ट्रांसफर किया गया है। इस हैकिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। Dashjr के ट्विटर फॉलोअर्स को संदेह है कि उनकी ओर से पिछले वर्ष 17 नवंबर को की गई एक पोस्ट से हैकर्स को सर्वर में कमियों का फायदा उठाने का मौका मिला है। बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल Binance के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Changpeng Zhao ने इस घटना पर खेद जताया है। उन्होंने संकेत दिया कि Dashjr ने अपने बिटकॉइन एक सेल्फ-कस्टडी वॉलेट में रखे थे। Changpeng ने कहा कि सेल्फ कस्टडी के अलग रिस्क होते हैं।
सेल्फ-कस्टडी वॉलेट के यूजर्स अपनी प्राइवेट कीज को सुरक्षित रखने के लिए किसी क्रिप्टो एक्सचेंज या वॉलेट प्रोवाइडर पर निर्भर नहीं होते। पिछले वर्ष के अंत में दिवालिया हुए क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के यूजर्स के एक अरब डॉलर से अधिक गंवाने के बाद सेल्फ-कस्टडी क्रिप्टो वॉलेट्स को लेकर आशंकाएं उठी थी।
ऐसा अनुमान है कि पिछले वर्ष लगभग 5.5 लाख बिटकॉइन क्रिप्टो एक्सचेंजों से निकल गए हैं। इनकी वैल्यू 9.2 अरब डॉलर से अधिक की है। ऑन-चेन एनालिटिक्स फर्म Glassnode का कहना है कि ये बिटकॉइन कोल्ड स्टोरेज में पहुंचे हैं, जो नॉन-इंटरनेट क्रिप्टो वॉलेट्स होते हैं। इनमें हार्डवेयर वॉलेट्स या पेपर वॉलेट्स शामिल हैं। इस वर्ष कुछ बड़ी क्रिप्टो फर्में बैंकरप्ट हुई हैं। बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल FTX के बैंकरप्ट होने से इस मार्केट को काफी नुकसान हुआ है। FTX के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर FTX के फाउंडर Sam Bankman Fried की फर्म Alameda Research को उधार ली गई रकम पर नुकसान उठाने के बावजूद उसके एसेट्स बेचने से छूट दी थी।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here