Bihar Weather Update: साल की विदाई पर और कंपकंपाएगी ठंड, तीन से पांच डिग्री तक गिरेगा पारा; कोहरे से राहत नहीं
Bihar Weather Update: साल की विदाई पर और कंपकंपाएगी ठंड, तीन से पांच डिग्री तक गिरेगा पारा; कोहरे से राहत नहीं
पटना। दो दिनों के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि हुई है। राजधानी को छोड़कर 21 जिलों के तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में अगले 48 घंटों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पछुआ की गति में वृद्धि होते ही न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होगी।अगले चार दिन यानी 31 दिसंबर के पूर्वानुमान में बताया गया है कि ठंड बढ़ने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में अनुकूल मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से ठंड बढ़ने, हवा में अधिक नमी एवं लगातार पछिया हवा चलने से उत्तर बिहार के जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है। सुबह में हल्के से मध्यम कुहासा छा सकता है। आसमान में हल्के बादल एवं मौसम शुष्क रहेगा। खासकर 31 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है।
मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में कोहरा छाए रहा। राजधानी में सुबह के समय दृश्यता एक हजार तो पूर्णिया में छह सौ मीटर दर्ज की गई। कोहरे के कारण विमान व यातायात सेवा प्रभावित रही। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में नमी युक्त हवा का प्रवाह व पछुआ की गति कम होने के कारण दक्षिण पूर्व भागों के हल्की बािरश हुई।
कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार
घने कोहरे का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। विमानों व ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ रहा है। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से पटना पहुंचीं।दर्जन भर विमानों पर भी घने कोहरे का असर देखने को मिला।
राजधानी एक्सप्रेस 100 मिनट, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 200 मिनट, विक्रमशिला एक्स 300 मिनट, मगध एक्सप्रेस 370 मिनट, ओखा गुवाहाटी 330 मिनट, गरीब रथ एक्सप्रेस 300 मिनट, पंजाब मेल 420 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस 200 मिनट, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 200 मिनट, हिमगिरी 700 मिनट, गुवाहाटी राजधानी 90 मिनट, सीमांचल एक्सप्रेस 220 मिनट, एलटीटी पाटलिपुत्र 190 मिनट, कुर्ला-पटना एक्स 30 मिनट, कोटा-पटना एक्स 125 मिनट, गरीब रथ एक्सप्रेस 100 मिनट, हटिया एक्सप्रेस 75 मिनट लेट रहीं। वहीं कुंभ एक्सप्रेस, विक्रमशिला,नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को रद कर दिया गया।
विलंब से आने वाले विमान
विलंब (मिनट में)
- एसजी8721 25
- यूके 717 20
- 6ई 6719 20
- 6ई 2769 24
- जी8 274 25
- 6ई 2373 20
- जी8 143 60
- जी8 351 45
- एसजी 757 100
- 6ई 6917 35
- एसजी 480 245
- 6ई 214 65
- जी8 131 30
source – jagran
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here