Bihar Weather: राज्य में दो दिनों तक छिटपुट बारिश फिर झमाझम बरसेंगे बादल, तीन जिलों में अलर्ट
Bihar Weather: राज्य में दो दिनों तक छिटपुट बारिश फिर झमाझम बरसेंगे बादल, तीन जिलों में अलर्ट
बिहार में अगले दो दिन बारिश की छिटपुट स्थिति रहेगी। ऐसे में लोगों को उमस और गर्मी से सामना करना पड़ेगा। दो दिनों के बाद राज्य में झमाझम बारिश के आसार हैं। हालांकि, गुरुवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गयी है और मौसम अच्छा हो गया।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी मानूसन ट्रफ जैसलमेर, भोपाल, गोंदिया, कलिंगापट्नम होते हुए पश्चिम बंगाल में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इनके प्रभाव से राज्य भर में आंशिक बारिश की गतिविधियां रहेंगी, लेकिन दो दिनों बाद झमाझम बारिश के आसार हैं। 12 सितंबर को तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में जमुई, भागलपुर और बांका शामिल हैं।
गुरुवार को राजधानी में सुबह धूप निखरी, लेकिन दिन दस बजे के आसपास बादलों का बसेरा आसमान में हो गया। कुछ देर के लिए झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश की वजह से पटना के तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई और अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई । राज्य में सर्वाधिक तापमान कटिहार में रिकॉर्ड किया गया। पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।पटना समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में गुरुवार को हुई बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना रहा।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here