Bihar Weather: मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा पटना का मौसम, IMD ने जारी किया वेदर का हाल

Bihar Weather बिहार में इस बार मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मंगलवर को कंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना बेहद कम है. इस दिन श्रद्धालु गंगा, अन्य नदियों और तालाबों में सहजता से स्नान कर सकेंगे. हालांकि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह के समय सामान्य से मध्यम दर्जे का कुहासा छाया रहने के आसार हैं. अपवाद स्वरूप केवल एक दो जगहों पर घना कोहरा छा सकता है. हालांकि सूरज निकलने के बाद धूप गुनगुनी महसूस होगी.

जानकारों के अनुसार अक्सर मकर संक्रांति के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ती रही है. सरसर पछुआ चलती है. इस बार पुरवैया चल रही है. पुरवैया की गति भी बेहद धीमी है. मकर संक्रांति के अवसर पर मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. इस आशय का पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है.

आज दिन में सामान्य रूप से खिलेगी धूप

राजधानी पटना में सोमवार को दिन में हल्का कोहरा छाया रहा. इससे राजधानी का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी समेत प्रदेश के कई भागों में बारिश होने के कारण मौसम सूक्ष्म बना रहा.

दोपहर में सामान्य धूप होने के कारण राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार राजधानी में आने वाले पांच दिनों में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा. रात में न्यूनतम तापमान में कमी से राहत संभावना है. राजधानी के अलावा प्रदेश के उत्तरी भाग में दोपहर में धूप सामान्य रहेगी. हालांकि, सुबह में हल्का कुहासा होने की संभावना है.

The post Bihar Weather: मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा पटना का मौसम, IMD ने जारी किया वेदर का हाल appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *