Bihar Train: बिहार से देवघर जाने वालों के लिए खुशखबरी, डिब्रूगढ़ और कटिहार से स्पेशल ट्रेनें शुरू, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Bihar Train: श्रावणी मेला 2025 के दौरान देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु डिब्रूगढ़–देवघर, कटिहार–देवघर और कटिहार–मनिहारी के बीच विशेष ट्रेनों का परिचालन 10 जुलाई से शुरू किया जा रहा है.

डिब्रूगढ़-देवघर स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन संख्या 05926 10 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक हर गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को डिब्रूगढ़ से सुबह 09:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20:25 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 05925 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को रात 21:55 बजे देवघर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 08:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 23-23 फेरों के लिए चलाई जाएंगी.

कटिहार–देवघर स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन संख्या 05716 10 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक हर गुरुवार को दोपहर 14:20 बजे कटिहार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04:15 बजे देवघर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05715 11 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक हर शुक्रवार को सुबह 05:45 बजे देवघर से रवाना होगी और उसी दिन रात 21:20 बजे कटिहार पहुंचेगी. ये ट्रेनें 5-5 फेरों में चलाई जाएंगी.

कटिहार–मनिहारी डेली स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन संख्या 07540 कटिहार-मनिहारी एक्सप्रेस 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन रात 20:30 बजे कटिहार से रवाना होकर रात 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी. वापसी दिशा में यह 2 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक प्रत्येक दिन सुबह 05:00 बजे मनिहारी से प्रस्थान कर सुबह 06:00 बजे कटिहार पहुंचेगी. इन ट्रेनों का संचालन 31-31 फेरों के लिए किया जाएगा.

छपरा-उधमपुर साप्ताहिक ट्रेन के दो अतिरिक्त फेरे

श्रावणी मेला और गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) के बीच चल रही 05193/05194 साप्ताहिक विशेष गाड़ी के दो अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया है.

ट्रेन संख्या 05193 छपरा-उधमपुर ट्रेन 21 और 28 जुलाई को छपरा से दोपहर 14:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन छपरा कचहरी में 14:12, मशरख में 15:02, दिघवा दुबौली में 15:34, थावे में 17:05, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर में 20:55, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी होते हुए रात 23:05 बजे उधमपुर पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन संख्या 05194 उधमपुर-छपरा ट्रेन 23 और 30 जुलाई को रात 00:10 बजे उधमपुर से रवाना होगी और जम्मूतवी में 01:20, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे में 04:45, दिघवा दुबौली, मशरख, छपरा कचहरी में 07:20 होते हुए सुबह 08:00 बजे छपरा पहुंचेगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ट्रेन की खासियत

इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 1 एलएसएलआरडी कोच, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 शयनयान और 10 एसी तृतीय इकोनॉमी कोच शामिल होंगे. रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से देवघर श्रावणी मेला और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. तीर्थ यात्रा और धार्मिक मेले के दौरान लोगों की भीड़ को नियंत्रित करना और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना रेलवे की प्राथमिकता में शामिल है.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish 11 जुलाई को भेजेंगे बढ़ी पेंशन की राशि, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आएगी तीन गुना राशि

इसे भी पढ़ें: Bihar Mausam Samachar: बिहार के 11 जिलों में 9 और 10 जुलाई को आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

The post Bihar Train: बिहार से देवघर जाने वालों के लिए खुशखबरी, डिब्रूगढ़ और कटिहार से स्पेशल ट्रेनें शुरू, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *