Bihar News: अब चकाचक होगा बिहार का ये शहर, इंदौर की तर्ज पर किया जाएगा यह काम
Bihar News: भागलपुर नगर निगम ने अब मध्य प्रदेश के इंदौर की तरह शहर की सफाई व्यवस्था बनाने पर विचार कर रहा है. इसके लिए जरूरी संसाधन खरीदने की तैयारी की जा रही है. सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम जरूरी मशीनें और अन्य सामान की खरीदारी करेगा. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हुई नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक में शहर की साफ-सफाई को बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जीरोमाइल में वेंडिंग जोन बनाने का भी फैसला लिया गया है.
जलजमाव से मिलेगी मुक्ति
बैठक में कहा गया कि शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए हथिया नाले की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाएगी. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाइट शेल्टर का नाम कर्पूरी भवन करने का फैसला लिया गया. बैठक में डिप्टी मेयर डॉ. सलाउद्दीन अहसन, नगर आयुक्त शुभम कुमार समेत सभी पार्षद मौजूद रहे.
बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बेहतरीन कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
बता दें कि पहली बार नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति ने निर्णय लिया कि साफ-सफाई का बेहतर कार्य करने वाले गैंगमैन को सम्मानित किया जाएगा. हथिया नाले की सफाई कर जलजमाव की समस्या को दूर करने वाले, पटल बाबू रोड के सामने हथिया नाले की सफाई करने वाले एवं आनंद चिकित्सालय रोड में जलजमाव की समस्या पूरी तरह खत्म करने वाले गैंगमैन को सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के एक और शहर में बनेगा इंडस्ट्रीयल एरिया, खुलेंगे रोजगार के अवसर
The post Bihar News: अब चकाचक होगा बिहार का ये शहर, इंदौर की तर्ज पर किया जाएगा यह काम appeared first on Prabhat Khabar.