Bhagalpur News : नगर निगम के विद्यालयों को नहीं मिली प्रवेशोत्सव की रकम
अप्रैल में शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूलों में कराये गये प्रवेशोत्सव, मतदाता जागरूकता आदि कार्यक्रम की रकम नगर निगम के विद्यालयों को नहीं दी गयी है. बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापकों ने बताया कि बांकी प्रखंडों में काफी समय पहले ही रकम विद्यालय के खाते में भेजा जा चुका है. मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालयों के उक्त कार्यक्रम कराने के बाद 10 हजार रुपये और मध्य विद्यालयों को उक्त कार्यक्रम के बाद 15 हजार रुपये की राशि दी जानी थी. नाम न छापने की शर्त पर कई प्रधानाध्यापकों ने बताया कि अब उनलोगों से खर्च का ब्यौरा मांगा जा रहा है. जबकि अन्य प्रखंडों में कार्यक्रम के बाद सीधे विद्यालय के खाते में राशि दी गयी. प्रधानाध्यापकों ने कहा कि कई एचएम ने उधारी लेकर कार्यक्रम किया था, अब परेशान हैं. मामले में एसएसए के डीपीओ डा जमाल मुस्तफा ने कहा कि दो बार खर्च की राशि का ब्यौरा पत्र के माध्यम से मांगा गया है. कई एचएम ने ब्यौरा दिया भी. अब जो खर्च का ब्यौरा ही नहीं देंगे तो उन्हें कैसे भुगतान किया जाएगा.
इग्नू में नये सत्र में नामांकन 30 जून तक
इग्नू ने नये सत्र जुलाई 2024 में फ्रेश नामांकन के लिए तिथि जारी कर दी है. इग्नू की रीजनल निदेशक डॉ सारह नसरीन ने कहा कि नामांकन के लिए इग्नू का ऑनलाइन पोर्टल बुधवार से खुल गया है. नये सत्र के तहत 30 जून तक ऑनलाइन नामांकन लिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं इग्नू की वेबसाइट को देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है