Bhagalpur News : प्रशिक्षण में भेजे जायेंगे जिले के 620 शिक्षक

राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद द्वारा राज्य स्तर पर सभी जिले में 20 मई से 25 मई तक शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. भागलपुर जिले से इस प्रशिक्षण में 620 शिक्षक भाग लेंगे. जिला स्तर पर सभी चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है. खरीक प्रखंड, नगर निगम, नारायणपुर और नाथनगर के शिक्षकों का प्रशिक्षण डायट बांका में होगा. नवगछिया, पीरपैंती, रंगरा चौक और सबौर प्रखंड के 300 शिक्षकों का प्रशिक्षण डायट जमुई में होगा, जबकि सन्हौला, सुलतानगंज और शाहकुंड के 260 शिक्षकों का प्रशिक्षण पीटीइसी हवेली खड़गपुर मुंगेर में होगा. इसी समयावधि में सीटीइ भागलपुर में मुंगेर जिले के असरगंज और बरियारपुर के 180 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा. डायट भागलपुर में मुंगेर जिले के धरहरा, हवेली खड़गपुर के 180 शिक्षकों का प्रशिक्षण तय किया गया है. नारायणपुर प्रखंड स्थित पीटीइसी नगरपारा में बांका जिले के शंभुगंज, अमरपुर और बांका के 260 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा. पीटीइसी फुलवरिया में बाराहाट, बेलहर और बौंसी प्रखंडों के 240 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा. राज्य स्तर से जारी किए गये निर्देश में शिक्षकों को समय को लेकर सख्त हिदायत दी गयी है. बताया गया है कि वे लोग प्रशिक्षण केंद्र पर एक 19 मई को ही अपना योगदान सुनिश्चित करें, जबकि 20 मई को सुबह नौ बजे के बाद प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जायेगा.

नाैंवी और 11वीं के बच्चों ने दी प्रायोगिक विषयों की परीक्षा

जिले के 156 स्कूलों में नौवीं और 109 स्कूलों में 11वीं की विशेष परीक्षा से एक दिन पहले बुधवार को प्रायोगिक विषयों की परीक्षा ली गयी. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी दिन भर प्रायोगिक परीक्षा की मॉनिटरिंग करते रहे. गुरुवार से विशेष वार्षिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. मालूम हो कि इस परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो मार्च में संपन्न वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे या फेल हो गये थे. नौवीं में 1848 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे, जबकि 11वीं में 1333 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *