Bank Holidays 2025: होली पर लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, मिलती रहेंगी ये सेवाएं

Bank Holidays 2025: होली पर बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान बैंकों के डिजिटल पेमेंट मोड और एटीएम की सेवाएं मिलती रहेंगी.

Bank Holidays 2025: रांची-होली पर लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. पहले दो दिनों की ही छुट्टी थी. बाद में 15 मार्च को भी छुट्टी दे दी गयी. अगले दिन रविवार के कारण चार दिनों का अवकाश हो गया. हालांकि इस दौरान बैंकों के डिजिटल पेमेंट मोड और एटीएम की सेवाएं मिलती रहेंगी. संभावना जतायी जा रही है कि होली के चलते आखिरी दिनों में कुछ एटीएम में कैश की किल्लत देखी जा सकती है.

बैंक एसोसिएशन ने भेजा था आग्रह पत्र

बैंक एसोसिएशन ने 15 मार्च को होली की छुट्टी का हवाला देते हुए पीएम और वित्त मंत्रालय को आग्रह पत्र भेजा था. इसके बाद छुट्टियां नये सिरे से घोषित की गयी हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने एनआइ एक्ट के तहत छुट्टी की अधिसूचना जारी कर दी है.

पहले 13 और 14 मार्च को थी छुट्टी

पहले होली के अवसर पर 13 और 14 मार्च को छुट्टी की घोषणा की गयी थी. अब 15 मार्च को भी छुट्टी दे दी गयी है. इससे झारखंड के सभी बैंक लगातार अब चार दिन (13, 14, 15 और 16 मार्च यानी रविवार) तक बंद रहेंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

होली पर चार दिन प्रभावित रहेगी कूरियर सेवा

झारखंड कूरियर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष प्रेम मित्तल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में होली को लेकर सभी कूरियर सेवा 14 व 15 मार्च को बंद रखने का निर्णय लिया गया. वहीं 16 मार्च को रविवार की साप्ताहिक बंदी है. 13 मार्च को होलिका दहन के दिन कूरियर कार्यालय समय से पहले बंद हो जायेंगे. इस प्रकार होली पर कूरियर सेवा लगातार चार दिनों तक प्रभावित रहेगी. बैठक में प्रदीप राजगढ़िया, दीपक कुमार, सुरेश शर्मा, बसंत मुरारका, गंगेश ठाकुर, पप्पू, राजीव सिंह आदि उपस्थित थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *