Attention WhatsApp यूजर्स! सरकार ने जारी की चेतावनी, कहा हैकर्स कर सकते हैं हमला; इन यूजर्स पर सबसे ज्‍यादा खतरा – Attention WhatsApp users Government issued a warning said hackers can attack these users are most at risk – Hindi news, tech news

Last Updated:

WhatsApp यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की गई है. सरकार ने WhatsApp में कुछ सुरक्षा खामियों का पता लगाया है, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके डेटा को चुरा सकते हैं.

Attention WhatsApp यूजर्स! सरकार ने जारी की चेतावनी, इन यूजर्स पर है खतरा

ये यूजर्स तुरंत अपना वॉट्सऐप अपडेट कर लें.

हाइलाइट्स

  • सरकार ने WhatsApp में सुरक्षा खामियों की चेतावनी दी.
  • Windows पर WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स को खतरा.
  • यूजर्स तुरंत ऐप को अपडेट करें.

WhatsApp Security Vulnerability: सरकार ने लोगों के पसंदीदा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप में सुरक्षा खामियों की पहचान की है. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए बहुत ज्‍यादा गंभीरता वाली सुरक्षा चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी विंडोज पर वॉट्सएप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए है, जिसमें कहा गया है कि साइबर हमलावर एक सुरक्षा खामी का फायदा उठाकर मनमाना कोड चला सकते हैं या स्पूफिंग (Spoofing) हमले कर सकते हैं, जिससे यूजर्स के डेटा और सिस्टम की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

सरकार ने बताया है कि ये खामियां कुछ खास वर्जन्स में पाई गई हैं. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत अपने ऐप को अपडेट करें. सरकार ने कहा है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर आपके फोन में घुस सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं.

कौन-कौन से यूजर्स प्रभावित हैं?
CVE-2025-3040 नाम के इस खामी को “उच्च” गंभीरता के रूप में वर्गीकृत किया गया है क्योंकि यह हमलावरों को यूजर्स डेटा तक पहुंचने या प्रभावित सिस्टम पर पूरा नियंत्रण प्राप्त करने की अनुमति दे सकती है. यह खामी उन डेस्कटॉप यूजर्स को प्रभावित करती है जो Windows पर WhatsApp का उपयोग मैसेज, कॉल और मीडिया शेयर करने के लिए करते हैं.

सुरक्षा के लिए क्या करें?
CERT-In ने WhatsApp Desktop यूजर्स से आग्रह किया है कि वे Windows पर Microsoft Store से ऐप का लेटेस्‍ट वर्जन अपडेट करें. इस लेटेस्‍ट वर्जन में सुरक्षा खामी को ठीक कर दिया गया है.  इसके अलावा, यूजर्स WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.whatsapp.com) से भी इस अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं और सुरक्षा सलाह के लिए https://www.whatsapp.com/security/advisories/2025 पर जा सकते हैं.

hometech

Attention WhatsApp यूजर्स! सरकार ने जारी की चेतावनी, इन यूजर्स पर है खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *