Apple iPhone 16e launched price specs how different from iPhone 16 in hindi | iPhone SE4 से नहीं, iPhone 16e के नाम से लॉन्‍च हुआ Apple का नया फोन, iPhone 16 से क‍ितना है अलग | hIndi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

iPhone 16e को भारत में लॉन्‍च कर द‍िया गया है. इस फोन में ऐपल इंटेल‍िजेंस (Apple Intelligence), A18 च‍िप और 48MP कैमरा जैसी खूब‍ियां हैं. जान‍िये iPhone 16e अपने बड़े भाई iPhone 16 से क‍ितना अलग है.

iPhone 16e के नाम से लॉन्‍च हुआ Apple का नया फोन, iPhone 16 से क‍ितना है अलग

जान‍िये iphone 16e की कीमत क‍ितनी है.

हाइलाइट्स

  • iPhone 16e भारत में 59,900 रुपये से शुरू हुआ.
  • iPhone 16e में A18 चिप और 48MP कैमरा है.
  • iPhone 16e की बैटरी लाइफ 26 घंटे है.

iPhone 16e vs iPhone 16: Apple ने फाइनली अपना नया हैंडसेट लॉन्‍च कर द‍िया है, ज‍िसके बारे में इतने लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. लेक‍िन जैसा क‍ि उम्‍मीद की जा रही थी क‍ि ऐपल iPhone SE4 के नाम से नया हैंडसेट लॉन्‍च करेगा, लेक‍िन उसने iPhone 16e के नाम से इसे लॉन्‍च कर द‍िया है. यानी ऐपल ज‍िस फैम‍िली मेम्‍बर की बात कर रहा था वो iPhone 16 का फैम‍ि‍ली मेम्‍बर था. भारत में इस फोन की कीमत 59,900 रुपये से शुरू हो रही है, जो इसके 128GB स्‍टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत है.

कंपनी ने iPhone 16e को तीन वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया है.  256GB वेर‍िएंट की कीमत 69,900 रुपये है और वहीं 512GB की कीमत 89,900 रुपये है. भारत में iPhone 16e की सेल 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी और इसका प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से बुक कर सकते हैं. iPhone 16e दो कलर्स ब्‍लैक और वाइट में उपलब्‍ध है.  आइये जान लेते हैं iPhone 16e अपने भाई iPhone 16 से क‍ितना अलग है.

यह भी पढ़ें : ऐपल ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता iPhone, कीमत और खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग

iPhone 16e, iPhone 16 से क‍ितना अलग है?
iPhone 16e में iPhone 16 सीरीज से काफी कुछ लिया गया है, लेकिन इसकी कीमत कम है. इसमें अपने पुराने भाई-बहनों की तरह एक फ्लैट फ्रेम है, लेकिन इसमें पुराना नॉच डिस्प्ले है. iPhone 16e में iPhone 16 की तरह 48MP फ्यूजन कैमरा है, लेकिन इसमें कोई सेकेंडरी सेंसर नहीं है. लेकिन आपको Apple इंटेलिजेंस मिलता है, जो अभी भी सीमित है और इसमें Apple C1, ऐपल का पहला सेलुलर मॉडेम है.

iPhone 16e में OLED डिस्प्ले भी है, लेकिन इसमें इंटरेक्टिव डायनेमिक आइलैंड नहीं है. आपको लेटेस्‍ट A18 चिप मिलती है, जो iPhone 16 और iPhone 16 Plus को भी पावर देती है और कुछ फंक्शन तक फास्‍ट पहुंच के लिए एक एक्शन बटन है. एक्शन बटन iPhone 16 Pro मॉडल में देखने को मि‍लता है. iPhone 16e के पीक ब्राइटनेस में भी हल्‍का अंतर है. iPhone 16‌ की बैटरी 22 घंटे तक चलने का दावा करती है, वहीं iPhone 16e में 26 घंटे की बैटरी लाइफ म‍िल रही है.

जो लोग क‍िफायती कीमत पर आईफोन खरीदना चाहते हैंं, उनके ल‍िए  iPhone 16e‌ परफेक्‍ट च्‍वॉइस है. इससे पहले आए iPhone SE के साथ लोगों को बहुत से फीचर्स से समझौता करना पडा है. लेक‍िन  ‌iPhone 16e‌ में बहुत कम समझौते हैं और ‌iPhone 16‌ की लगभग सारे जरूरी फीचर्स इसमें मौजूद हैं. यहां तक क‍ि iPhone 16e‌ की बैटरी लाइफ iPhone 16‌ से काफी बेहतर है.

hometech

iPhone 16e के नाम से लॉन्‍च हुआ Apple का नया फोन, iPhone 16 से क‍ितना है अलग

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *