Apple and Samsung Headphones earbuds smartwatches and more top wearables are up to 93 percent off in Amazon Sale – Amazon Sale: ऐप्पल और सैमसंग के हेडफोन, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और टॉप वियरेबल्स पर 93% तक की छूट – Hindi news, tech news

Last Updated:

अमेजन पर अभी सेल चल रही है और इस सेल में आप ऐपल और सैमसंग जैसे टॉप ब्रांड के हेडफोन्‍स, ईयरबड्स और स्‍मार्टवॉच जैसे व‍ियरेबल्‍स पर 93 फीसदी तक की छूट म‍िल रही है. चेक करें.

Apple से लेकर Samsung तक के हेडफोन, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच पर 93% तक की छूट

amazon पर चल सेल में टॉप ब्रांड्स के हेडफोन्‍स, ईयरबड्स और र्स्‍माटवॉच पर बंपर ड‍िस्‍काउंट

हाइलाइट्स

  • ऐप्पल और सैमसंग वियरेबल्स पर 93% तक की छूट
  • स्मार्टवॉच पर 90% तक का डिस्काउंट
  • हेडफोन्स पर 93% और ईयरबड्स पर 83% तक की छूट

नई द‍िल्‍ली. अगर आप अपने ल‍िए हेडफोन, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और फ‍िटनेस ट्रैकर जैसे प्रोडक्‍ट खरीदे के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपके पास इन्‍हें सस्‍ते में खरीदने का मौका है. दरअसल Amazon बेहतरीन वियरेबल्स पर रोमांचक डील दे रहा है, ऐसे में आपके ल‍िए इन्‍हें खरीदने का ये सबसे सही मौका है. Apple, Samsung, boAt, JBL और Noise जैसे ब्रैंड के हेडफोन, ईयरबड्स आद‍ि प्रोडक्‍ट पर बंपर ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है. अमेजन पर ये सेल, होली स्‍पेशल सेल है और अगर आप होली पर क‍िसी अपने को ग‍िफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैा तो आप अमेजन से हाई क्‍वाल‍िटी वाल प्रोडक्‍ट लेकर ग‍िफ्ट कर सकते हैं.

ये वियरेबल्स साफ आवाज़, एडवांस हेल्‍थ ट्रैकिंग और स्मार्ट फैस‍िल‍िटी देते हैं, जो रोजमर्रा की ज‍िंदगी को और अधिक सुविधाजनक बनाते हैं. अगर आपको स्टाइलिश स्मार्टवॉच या हाई क्‍वाल‍िटी वाले ईयरबड्स की जरूरत है, तो इस सेल में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. चाहे आप एंटरटेंमेंट के ल‍िए गैजेट्स लेना चाहते हैं या अपनी फ‍िटनेस पर नजर रखने और अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने के ल‍िए, Amazon की इस सेल में आपके ल‍िए बहुत से ऑप्‍शन हैं. आइये आपको इनमें से कुछ डील्‍स के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a को मिलेगा 7 साल तक अपडेट, Pixel 8a के बराबर हो सकती है कीमत

टॉप वियरेबल्स पर भारी छूट
स्‍मार्टवॉच पर 90% तक का ड‍िस्‍काउंट
Amazon की लेटेस्ट सेल में स्मार्टवॉच पर 90% तक की छूट मिल रही हैं. इसमें हेल्थ ट्रैकिंग, कॉल फीचर और लंबी बैटरी लाइफ से लैस टॉप ब्रांड शामिल हैं. फिटनेस, काम या रोजाना इस्तेमाल के लिए इसकी जरूरत है? खरीदारी के लिए ज्‍यादा इंतजार मत कीज‍िए क्योंकि ये डील्स ज्‍यादा दिन तक नहीं चलेंगी

हेडफोन्‍स पर 93% तक छूट
Amazon की लेटेस्ट सेल में टॉप हेडफोन ब्रैंड पर बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं. वायरलेस ईयरबड्स से लेकर नॉइज कैंसलिंग हेडफोन तक, सबसे बढ़िया ऑडियो एक्सपीरियंस सबसे कम कीमत पर आप खरीद सकते हैं . अगर आप म्यूजिक लवर, गेमर हैं या फिर काम के लिए अच्छी साउंड चाहते हैं, तो इन डील्स में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.

ईयरबड्स पर 83% तक का ड‍िस्‍काउंट
Amazon इस सेल में ईयरबड्स पर 83% तक की छूट दे रहा है. हाई क्‍वाल‍िटी साउंड, डीप बास और लंबी बैटरी लाइफ के साथ, ये ईयरबड म्‍यूज‍िक, कॉल और वर्कआउट के लिए आदर्श हैं.

hometech

Apple से लेकर Samsung तक के हेडफोन, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच पर 93% तक की छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *