Apple ने रचा इतिहास, महीनेभर में भारत से एक्सपोर्ट किये 10 हजार करोड़ के iPhone

Apple iPhone export

iPhone Export from India : देश में ऐपल के कदम रखने के बाद ही यह पक्का हो गया था कि भारत से स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट बढ़ने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ सपने को ऐपल आईफोन ने नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

iPhone made in India

वित्त वर्ष 2023-24 के शुरुआती दो महीनों में ही देश से 20,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन का निर्यात होना गदगद करने वाला है.

apple iphone made in India

पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती दो महीनों के 9,066 करोड़ रुपये के निर्यात का लगभग दोगुना है.

apple export news

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने मई में 10,000 करोड़ रुपये के ऐपल आईफोन्स का निर्यात किया, जो इसका रिकॉर्ड उच्च स्तर है.

apple bkc mumbai India

भारत से निर्यात किये जाने वाले सभी स्मार्टफोन्स में से ऐपल के आईफोन्स का 80% हिस्सा है. अप्रैल-मई में भारत ने 20 हजार करोड़ से अधिक के स्मार्टफोन्स का निर्यात किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *