Anil Ambani के गोले से उड़ेगा पाकिस्तान, आसिम मुनीर और आतंकियों की छूटेगी हवा

Anil Ambani: आतंकवादियों को शरण देने वाले पाकिस्तान की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस के गोले से पाकिस्तान में आतंकवादियों का ठिकाना उड़ता नजर आ सकता है. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने महाराष्ट्र में स्थापित किये जाने जाने वाले कारखाने से तोप के गोले और गोला-बारूद जैसे विस्फोटक की आपूर्ति के लिए जर्मनी की हथियार विनिर्माता राइनमेटल एजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

अनिल अंबानी की कंपनी ने जर्मन कंपनी से किया समझौता

रिलायंस डिफेंस ने एक बयान में कहा, “रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (रिलायंस डिफेंस) और डसेलडोर्फ स्थित राइनमेटल एजी ने गोला-बारूद के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी पर सहमति व्यक्त की है. इस आशय के एक समझौते पर अब दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए.” यह ग्रुप का दसॉल्ट एविएशन और फ्रांस की थेल्स के साथ संयुक्त उपक्रम के बाद तीसरा रक्षा समझौता है.

विस्फोटक और प्रणोदक की होगी आपूर्ति

कंपनी की ओर से जारी किए बयान के अनुसार, “कंपनियों के बीच सहयोग में रिलायंस की ओर से राइनमेटल को मध्यम और बड़े कैलिबर गोला-बारूद के लिए विस्फोटक और प्रणोदक की आपूर्ति शामिल होगी.” इसके अलावा, दोनों कंपनियां चयनित उत्पादों के लिए संयुक्त विपणन गतिविधियों में संलग्न होने पर बात कर रही हैं और भविष्य के अवसरों के आधार पर अपने सहयोग का विस्तार कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: NSE IPO: सेबी चेयरमैन ने एनएसई के आईपीओ पर जताया भरोसा, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

मेक इन इंडिया पहल होगी मजबूत

इन दोनों कंपनियों की यह रणनीतिक साझेदारी भारत की रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को सरकार की प्रमुख ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्माण करो) और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहलों के साथ जोड़कर मजबूत करेगी. यह भारत को दुनिया के अग्रणी रक्षा निर्यातकों में स्थान दिलाने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है. यह नई इकाई रिलायंस डिफेंस को देश के शीर्ष तीन रक्षा निर्यातकों में शामिल होने के उसके लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें: 10 साल में चीन का तेल निकालेगा भारत, दुनिया भर में बनेगा सिरमौर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *