Airtel ने मचा द‍िया तहलका, 451 रुपये में तीन महीने JioHotstar, 50GB डेटा; IPL फैंस की हुई मौज – JioHotstar for three months and 50GB data for Rs 451 IPL fans have a blast – hindi news, tech news

Last Updated:

Airtel recharge plan: अगर आप एयरटेल यूजर हैं और IPL लवर हैं तो आपकी मौज हो गई है. क्‍योंक‍ि एयरटेल ऐसा प्‍लान लेकर आया है, ज‍िसमें यूजर को तीन महीने के ल‍िए JioHotstar का सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िल रहा है.

Airtel: 451 रुपये में तीन महीने JioHotstar, 50GB डेटा; IPL फैंस की हुई मौज

airtel का र‍िचार्ज प्‍लान आईपीएल फैंस के ल‍िए परफेक्‍ट है.

हाइलाइट्स

  • एयरटेल ने 451 रुपये में नया रिचार्ज प्लान पेश किया.
  • इस प्लान में 50GB डेटा और तीन महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
  • एयरटेल और ब्लिंकिट ने सिम कार्ड डिलीवरी के लिए साझेदारी की.

Airtel Rs 451 recharge plan : भारत में अभी इंड‍िय प्रीम‍ियर लीग (IPL) क्र‍िकेट मैच चल रहा है और इसे लेकर फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है. हालांक‍ि आईपीएल स‍िर्फ क्र‍िकेट फैंस के ल‍िए ही नहीं, बल्‍क‍ि ब‍िजनेस की दुन‍िया के ल‍िए भी ये एक फेस्‍ट‍िव सीजन की तरह है.  अगर आप भी IPL मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो JioHotstar का सब्‍सक्र‍िप्‍शन और पर्याप्‍त डेटा चाह‍िए.

इस बात को ध्‍यान में रखते हुए देश की दूसरी सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के ल‍िए नया र‍िचार्ज प्‍लान पेश क‍िया है. Airtel ने Rs 451 का प्रीपेड र‍िचार्ज प्‍लान पेश क‍िया है, ज‍िसमें यूजर को तीन महीने के ल‍िए JioHotstar का एक्‍सेस म‍िल रहा है. बता दें क‍ि ये र‍िचार्ज प्‍लान एक डेटा वाउचर है, ज‍िसमें कोई सर्व‍िस वैल‍िड‍िटी नहीं है. यूजर के पास एक एक्‍ट‍िव बेस प्‍लान होना चाह‍िए. आइये एयरटेल के 451 रुपये वाले र‍िचार्ज प्‍लान (Airtel Rs 451 recharge plan)  के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम दाम में लॉन्‍च हुआ Infinix Note 50s 5G+, इसे देखकर भूल जाएंगे महंगे फोन

451 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको क्या मिलेगा?
इस रिचार्ज डील के साथ यूजर को 50GB डेटा मिल सकता है, जिसमें तीन महीने का मुफ्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. यह पैकेज एयरटेल की तीसरी पेशकश है जो खास तौर पर आईपीएल फैंस के लिए डिजाइन की गई है और क्रिकेट के दीवानों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.  इससे पहले कॉरपोरेशन ने 100 रुपये और 195 रुपये की कीमत वाले दो और डेटा वाउचर पेश किए थे. 195 रुपये वाले प्लान में 15GB डेटा और तीन महीने का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है, जबकि 100 रुपये वाले प्लान में 5GB डेटा और 30 दिन की JioHotstar मोबाइल मेंबरशिप मिलती है.

यह भी पढ़ें: रात में फुल चार्ज, सुबह तक हो जाती है Low Battery; सेट‍िंग में करें ये छोटा सा चेंज, घंटों चलेगी बैटरी

एयरटेल के कई विकल्प 3999 रुपये, 549 रुपये, 1029 रुपये और 398 रुपये में उपलब्ध हैं, जो ऐसे रिचार्ज की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए हैं जिसमें सर्विस वैलिडिटी के साथ JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल हो.

एयरटेल और ब्लिंकिट ने हाथ मिलाया
इस बीच, भारती एयरटेल ने क्‍व‍िक कॉमर्स ब्लिंकिट से हाथ म‍िलाया है. अब आपको आपके घर पर ही स‍िर्फ 10 म‍िनट में एयरटेल का नया सिम कार्ड म‍िल जाएगा. ब्‍ल‍िंक‍िट अब एयरटेल स‍िम कार्ड की ड‍िलीवरी भी कर रहा है. ये सर्व‍िस अभी फ‍िलहाल देश के 16 शहरों में शुरू हुई है.

hometech

Airtel: 451 रुपये में तीन महीने JioHotstar, 50GB डेटा; IPL फैंस की हुई मौज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *