Air India: विमान में महिला पर पेशाब करने वाले को तलाश रही दिल्ली पुलिस, मुंबई में घर पर नहीं है आरोपी

Air India: विमान में महिला पर पेशाब करने वाले को तलाश रही दिल्ली पुलिस, मुंबई में घर पर नहीं है आरोपी

Air India: विमान में महिला पर पेशाब करने वाले को तलाश रही दिल्ली पुलिस, मुंबई में घर पर नहीं है आरोपी

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी की दिल्ली पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। उसे दबोचने के लिए टीमें गठित की गई हैं। एयर इंडिया ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पर 30 दिन की यात्रा पाबंदी लगा दी है। नियमानुसार वह इतनी ही अधिकतम सजा ऐसे यात्री को दे सकती है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उसने एयर इंडिया द्वारा की गई शिकायत के आधार पर इस हैरान करने वाले मामले में एफआईआर दायर कर ली है। मामले में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा  354, 509 और भारतीय विमानन कानून की धारा 23 के तहत केस दायर किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला व आरोपी दोनों दिल्ली में नहीं रहते हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि महिला के आसपास बैठने वाले यात्रियों से भी जानकारी मांगी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उसके खिलाफ लुक आउट सर्कूलर जारी किया जाएगा, ताकि वह देश छोड़कर भाग न सके।

चालक दल के बयान दर्ज करेगी पुलिस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी मुंबई के मीरा रोड इलाके का रहने वाला है। वह अभी मुंबई में मौजूद नहीं है। दिल्ली पुलिस ने उसे दबोचने के लिए टीमें गठित की हैं। दिल्ली पुलिस विमान के चालक दल के सभी सदस्यों को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुला सकती है। यह घटना न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में 26 नवंबर को घटी थी। महिला ने कैबिन क्रू से इसकी शिकायत की थी, लेकिन उस पर गौर नहीं किया गया। बाद में उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, तब मामला सुर्खियों में आया।

डीजीसीए का कड़ा रुख
मामले में नागरिक विमानन महानिदेशालय  (DGCA) ने भी जांच शुरू कर दी है।  डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। वहीं, एयर इंडिया ने भी चालक दल की चूक का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच चालू कर दी है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमने चालक दल की चूक की जांच करने और समस्या के तत्काल निराकरण में देरी को दूर करने के लिए एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है। हम जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान पीड़ित यात्री और उसके परिवार के नियमित संपर्क में हैं।  इस घटना के कारण बुजुर्ग महिला यात्री का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। नशे में धुत आरोपी ने न केवल पीड़ित महिला पर पेशाब की बल्कि उसे अपना निजी अंग भी दिखाया था। आयोग ने एयर इंडिया के अध्यक्ष से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है और कार्रवाई की मांग की है। घटना व कार्रवाई को लेकर अगले 7 दिनों में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

source – amarujala

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *