AI फीचर वाले Samsung Galaxy A26 की सेल शुरू, मिल रही 2000 रुपये की छूट – Samsung Galaxy A26 5G goes on sale in India with Rs 2000 discount – Hindi news, tech news
Last Updated:
Samsung Galaxy A26 5G को भारत में 5000mAh बैटरी और IP67 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है और इस फोन के साथ यूजर्स को 6 साल के लिए OS अपडेट मिलेगा.

SBI कार्ड यूज करने वालों को 2000 रुपये की छूट मिल रही है.
हाइलाइट्स
- Samsung Galaxy A26 5G भारत में लॉन्च हुआ.
- फोन पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है.
- 6 साल तक OS अपडेट और 5000mAh बैटरी.
Samsung Galaxy A26 5G Sale: सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए-सीरीज का नया स्मार्टफोन galaxy a26 5g फोन लॉन्च कर दिया है और इसकी सेल भी शुरू हो गई है. यह स्मार्टफोन Exynos 1380 पर चलता है और इसमें ऑब्जेक्ट इरेजर और एआई सेलेक्ट समेत कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स दिए गए हैं. galaxy a26 5g स्मार्टफोन भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. लेकिन आप इस पर 2000 रुपये की छूट पा सकते हैं
दरअसल, samsung galaxy a26 5g की कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 24,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है. ये चार कलर्स में उपलब्ध है: ब्लैक, मिंट, पीच पिंक और वाइट. आप हैंडसेट को फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं. अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फोन पर 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं.
Samsung Galaxy A26 5G स्पेसिफिकेशन
Galaxy A26 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की प्रोटेक्शन है. फोटोग्राफी के मामले में, Galaxy A26 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
डिवाइस में 25W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ एक मजबूत 5,000mAh की बैटरी है. इसके अलावा, इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फ्लिपकार्ट पर इसकी लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो सभी Android 15-आधारित One UI 7 पर चलते हैं. इसके अलावा, 6 साल तक Android OS और सेफ्टी अपडेट मिलेगा.