AI देगा मां वाली फीलिंग! बच्चे को सुलाएगा टेक्नोलॉजी वाला झूला, मदर्स रहेंगी टेंशन फ्री
Last Updated:
सैम अल्टमैन इस साल फरवरी में ही पिता बने हैं और वो अपने नवजात बच्चे को एक AI झूले में झुलाते हैं. जानने वाली बात ये कि ये झूला किसी विदेशी कंपनी ने नहीं, बल्कि एक भारतीय कंपनी ने तैयार की है. इस AI झूले…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सैम अल्टमैन ने AI झूले Cradlewise की तारीफ की.
- Cradlewise झूला भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया है.
- AI झूला बच्चों को सुलाने में मदद करता है.
Sam Altman अपने बच्चे की नींद के लिए Cradlewise पर भरोसा करते हैं, जानिए क्यों
Sam Altman के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि AI और टेक जगत में वो एक ऐसा नाम है, जिसे पूरी दुनिया के लोग जानते हैं. खासकर जिसने भी ChatGPT को जाना है, उसने सैम अल्टमैन के बारे में भी जरूर सुना होगा. वैसे सैम, आमतौर पर उपभोक्ता उत्पादों का समर्थन नहीं करते हैं. यानी उन्हें कभी किसी प्रोडक्ट के बारे में बोलते या लिखते नहीं देखा गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने Cradlewise के बारे में जरूर बात की. ये हैरानी वाली बात है. उन्होंने लिखा कि हमने बहुत सारे बेकार बेबी सामान खरीदे हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन मैं निश्चित रूप से Cradlewise पालने की सिफारिश करता हूं और जितने बर्प रैग्स आप सोच सकते हैं उससे कहीं ज्यादा.
we bought a lot of silly baby things that we haven’t needed
but definitely i recommend a cradlewise crib and a lot more burp rags than you think you could possibly need