Admission Story 2024 : हॉस्पिटल मैनेजमेंट करें पीजीडीएम

Admission Story 2024 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न विषयों के पीजीडीएम प्रोग्राम प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त इन कोर्सेज के माध्यम से आप हेल्थ केयर सेक्टर में जॉब हासिल कर सकते हैं.

कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश

आप यहां से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कोर्स कर सकते हैं इन विषयों में- हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर/ हॉस्पिटल मैनेजमेंट/ हेल्थ प्रमोशन/ अप्लाइड एपिडेमियोलॉजी/ पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन/ हेल्थ कम्युनिकेशन. ये एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त डिस्टेंस लर्निंग कोर्स हैं. कोर्स का माध्यम इंग्लिश है और एडमिशन फीस कुल 35,000 रुपये है.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर/ हॉस्पिटल मैनेजमेंट/ हेल्थ प्रमोशन में पीजीडीएम के लिए एमबीबीएस/एमएस/एमडी/बीडीएस/एमडीएस, आयुष डॉक्टर एवं बीएससी नर्सिंग की योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अप्लाइड एपिडेमियोलॉजी के पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश के लिए सभी मेडिकल ग्रेजुएट, साइंस/ सोशल साइंस ग्रेजुएट, पब्लिक हेल्थ में मास्टर, एपिडेमियोलॉजी एवं स्टेटिस्टिक्स में ग्रेजुएट डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव रखने वाले आवेदन कर सकते हैं. पब्लिक हेल्थ के पीजीडीएम प्रोग्राम में मेडिकल ग्रेजुएट्स, पैरामेडिकल स्टाफ, जैसे बी फार्मा एवं साइंस/ सोशल साइंस ग्रेजुएट प्रवेश ले सकते हैं. हेल्थ कम्युनिकेशन के पीजीडीएम में सभी मेडिकल ग्रेजुएट, बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी एवं साइंस/सोशल साइंस ग्रेजुएट प्रवेश ले सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें

नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें और उसका प्रिंट निर्धारित प्रारूप में इस पते पर भेजें – डिस्टेंस लर्निंग सेल (डीएलसी), रूम नंबर 471, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, मुनिरका, नयी दिल्ली-110067.
अंतिम तिथि : 14 अगस्त, 2024 .
विवरण जानने के लिए देखें : https://nihfw.ac.in/upload/whatsnew/6675419601183Programme%20Guide%20DLC-compressed.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *