Aadhaar Card से मिनटों में खुलेगा अकाउंट, इस सरकारी बैंक ने शुरू की नई सुविधा
Aadhaar Card: अब मिनटों में आधार ओटीपी से बैंक अकाउंट खोलें. इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अपने 89वें स्थापना दिवस पर आधार-ओटीपी आधारित खाता खोलने और एपीआई बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं. जानिए कैसे आप बिना कागजी प्रक्रिया के डिजिटल रूप से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं.
Aadhaar Card: नया बैंक अकाउंट खुलवाने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. वह यह है कि अब बैंक अकाउंट खोलने के लिए लंबी प्रक्रियाओं से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. सरकार की इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अपने 89वें स्थापना दिवस पर आधार-ओटीपी आधारित खाता खोलने और एपीआई बैंकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. यह पहल बैंकिंग सेवाओं को आसान, तेज़ और अधिक सुलभ बनाने के लिए की गई है.
अब आधार ओटीपी से खुलेगा बैंक अकाउंट
इंडियन ओवरसीज बैंक ने आधार ओटीपी (OTP) आधारित डिजिटल खाता खोलने की सुविधा शुरू की है. अब ग्राहक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी करके आसानी से बचत खाता खोल सकते हैं. बैंक ने कहा, “यह डिजिटल प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ‘आधार’ ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी दिशानिर्देशों का पालन करती है, जिससे ग्राहकों को सुरक्षित और परेशानी-मुक्त अनुभव मिलेगा.”
कम से कम दस्तावेजों की जरूरत
अब न्यूनतम दस्तावेजों के साथ खाता खोलकर ग्राहक तुरंत बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, खाता खोलने के बाद लेनदेन की कुछ सीमाएं निर्धारित की गई हैं, जिन्हें पूर्ण केवाईसी पूरा करने के बाद हटाया जा सकता है.
कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए एपीआई बैंकिंग सेवा
कॉरपोरेट बैंकिंग को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक ने एपीआई (API) बैंकिंग सेवा भी शुरू की है. इस सेवा के तहत कॉरपोरेट ग्राहक अपनी लेखा प्रणालियों (Accounting Systems) को सीधे बैंक से जोड़कर रियल-टाइम में लेनदेन और इंटर-बैंक ट्रांसफर कर सकेंगे.
नई बैंकिंग सुविधाओं के फायदे
- तेज और आसान खाता खोलने की प्रक्रिया
- कहीं से भी आधार ओटीपी के जरिए बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा
- मिनटों में खाता एक्टिवेट
- कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए स्वचालित बैंकिंग समाधान
- आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुरूप सुरक्षित और पारदर्शी लेनदेन
इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी? जानिए पूरा गणित
डिजिटल बैंकिंग को मिलेगा बढ़ावा
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस नई पहल से डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को बैंक शाखाओं में जाने की जरूरत नहीं होगी. अब सिर्फ मोबाइल या कंप्यूटर से आधार ओटीपी के माध्यम से बैंक अकाउंट खोलकर तुरंत बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. अगर आप भी बैंक अकाउंट खोलने का प्लान बना रहे हैं, तो इंडियन ओवरसीज बैंक की यह नई सुविधा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: ONORC: राशन कार्ड ट्रांसफर कराना बेहद आसान! बस इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.