82 के अमिताभ बच्चन ने सालभर में कमाए 350 करोड़, चुकाया शाहरुख खान से भी ज्यादा टैक्स

Amitabh Bachchan Tax: अमिताभ बच्चन ने वित्त वर्ष 2024-25 में 350 करोड़ रुपये की कमाई की और 120 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया. शाहरुख खान से अधिक टैक्स चुकाने वाले अमिताभ की आय के मुख्य स्रोत में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी), फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं.

Amitabh Bachchan Tax: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम से टीवी क्विज शो की मेजबानी करने वाले बॉलीवुड के बादशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 1 साल में अरबों रुपये की आमदनी की है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की है.

अमिताभ बच्चन ने चुकाया 120 करोड़ का टैक्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल भर में करीब 350 करोड़ रुपये की अपनी इस कमाई पर अमिताभ बच्चन ने करीब 120 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है, जो शाहरुखान के टैक्स से करीब 25 करोड़ रुपये अधिक है. शाहरुख खान ने 95 रुपये टैक्स के तौर पर चुका है. खबर यह भी है कि अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स का भुगतान कर दिया है.

अमिताभ बच्चन की आय के स्रोत

  • फिल्मों में अभिनय: फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन की हालिया फिल्म ‘वेट्टैयन’ थी, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा की थी. यह तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म अक्टूबर 2024 में रिलीज हुई थी, जिसमें रजनीकांत ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी.
  • टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की मेजबानी: फिलिहाल, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन की मेज़बानी कर रहे हैं, जो सोनी टीवी पर हर सप्ताह रात 9 बजे प्रसारित होता है. यह उनकी आमदनी के प्रमुख स्रोतों में से एक है.
  • ब्रांड एंडोर्समेंट: अमिताभ बच्चन विभिन्न ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं, जो उनकी आय का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें: 19 मार्च की आधी रात के बाद बदल जाएगी आपकी जिंदगी, फेडरल रिजर्व पर टिकी है दुनिया भर की नजर

अमिताभ बच्चन को केबीसी से होने वाली आमदनी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर रात के 9 बजे प्रसारित होने वाला टीवी क्विज शोय कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन की मेजबानी करने के लिए भारी फीस लेते हैं. हालांकि, उनके सही भुगतान की जानकारी सार्वजनिक नहीं होती, लेकिन अनुमान है कि वे एक एपिसोड के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए गुजरात में पूजा-यज्ञ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *