8000 रुपये से कम दाम में Nokia ला रहा है धाकड़ फोन, मिलेगी 64MB रैम, कलर होगा गजब!
नोकिया अपने Nokia 225 4G को रिफ्रेश करने की तैयारी में है. कंपनी के ऑफिशियल ऐलान से पहले फोन के 2024 एडिशन के रेंडर्स लीक हो गए हैं, साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस भी देखे गए हैं. रेंडर में देखा गया है कि नोकिया 225 को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और HMD के इन-हाउस S30+ ओएस के साथ आएगा. इस फोन में 64MB रैम और 128MB स्टोरेज दी जा सकती है. आने वाले Nokia 225 4G 2024 वर्जन इसके 2020 संस्करण के समान होने की उम्मीद है.
जाने-माने टिपस्टर स्टीव H. मैकफली (@OnLeaks) ने एंड्रॉइड हेडलाइंस के कोलैबरेशन से Nokia 225 4G 2024 वेरिएंट के रेंडर और स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं. लीक हुए रेंडर में फोन को गुलाबी और हरे-नीले रंगों में दिखाया गया है, जिसके पीछे HMD और Nokia ब्रांडिंग है. इसमें फ्लैशलाइट के साथ पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेंसर देखा गया है.
ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!
नए Nokia 225 4G 2024 को लेकर कहा गया है कि ये S30+ OS पर काम करेगा, और इसमें नंबर पैड के साथ 2.4 इंच का डिस्प्ले होगा. इसमें पीछे की तरफ VJA कैमरा या 3 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. इसमें 128MB स्टोरेज और 64MB रैम होने की बात कही गई है. फोन में पावर के लिए 1,450mAh की बैटरी दी जा सकती है.
Nokia 225 4G 2024 के यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आने की उम्मीद की जा रही है. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल सकता है. बड़ी बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के अलावा, नया मॉडल अपने 2020 वेरिएंट की तरह हो सकता है.
ये भी पढ़ें- फ्रिज की ये 5 टिप्स याद रखेंगे तो गर्मी में नहीं भागेगा मीटर, बिजली बिल आएगा कम, 90% लोग करते हैं गलती!
कितनी होगी कीमत?
Nokia 225 4G 2024 की कीमत EUR 100 (लगभग 8,000 रुपये) के आसपास हो सकती है. इस महीने के आखिर में यूरोप और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि HMD ने 2020 में Nokia 225 4G को 3,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था. कहा जा रहा है कि फोन स्क्रीन का साइज़ 2.4 इंच होगा. हालांकि इसके असल फीचर्स तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होंगे.
.
Tags: Nokia
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 07:24 IST