8 पैसे के शेयर ने एक लाख को बना दिया 9.26 करोड़, एक्सपर्ट बोले-खरीद लो
8 पैसे के शेयर ने एक लाख को बना दिया 9.26 करोड़, एक्सपर्ट बोले-खरीद लो
Buy, Sell or Hold: ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर आने वाले दिनों में मौजूदा भाव से करीब 41 फीसद का रिटर्न दे सकते हैं। यह शेयर अपने 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई से करीब 42 फीसद डिस्काउंट पर है। 18 जनवरी 2023 को मदरसन संवर्धन का शेयर 74.20 रुपये पर बंद हुआ था। एक जून 1999 को यह स्टॉक केवल 8 पैसे का था। तब से अब तक इसने 92560 फीसद का रिटर्न दे चुका है। अगर किसी निवेशक ने 8 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से 100000 रुपये का निवेश करके अब तक इस स्टॉक में बना है तो उसके एक लाख की वैल्यू अब 9.26 करोड़ रुपये हो गई होगी। बता दें इसका 52 हफ्ते का हाई 127.57 रुपये और लो 61.80 रुपये है।
इस शेयर पर बीएनपी पारिबास ने खरीदारी की सलाह दी है। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे 7 फरवरी को आ सकते हैं। बीएनपी का मानना है कि कमोडिटी कीमतों में नरमी आने का असर कंपनी के मार्जिन्स पर देखने को मिलेगा और कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में इजाफा होने की उम्मीद है।
ब्रोक्रेज हाउस ने संवर्धन मदरसन ने स्टॉक पर 103 रुपये से बढ़ाकर 105 रुपये कर दिया है। पिछले एक साल में शेयर में करीब 39 फीसद टूट चुका है, जबकि पिछले 5 साल में 56 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। बीएनपी के अलावा कुल 19 एनॉलिस्टों में से 9 ने Samvardhana में तुरंत खरीदारी की सलाह दी है, जबकि 5 ने खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, 3 विश्लेष्कों ने होल्ड रखने और दो ने इस स्टॉक से निकल जाने को कहा है।
संवर्धन मदरसन का मार्केट शेयर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड कुल इनकम 3.62 फीसद (YOY) बढ़कर 18354.82 करोड़ रुपये रहा था। 30 सितंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.16 फीसद है। जबकि, विदेशी निवेशकों के पास 9.58 फीसद और घरेलू निवेशकों के पास 10.48 फीसद स्टेक है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। यह लाइव हिन्दुस्तान के विचार नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर कर लें।)
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here