75 रुपये पहुंचा प्रीमियम, 480 रुपये के ऊपर हो सकती है आर्चियन के शेयरों की लिस्टिंग
75 रुपये पहुंचा प्रीमियम, 480 रुपये के ऊपर हो सकती है आर्चियन के शेयरों की लिस्टिंग
स्पेशियलिटी मरीन केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ पहले दिन 30% सब्सक्राइब हुआ है। केमिकल कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपये है। आर्चियन केमिकल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 नवंबर 2022 तक ओपन रहेगा। कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
480 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि आर्चियन केमिकल (Archean Chemical) के शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं। आर्चियन केमिकल के शेयर अगर 407 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 75 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बना रहता है तो कंपनी के शेयर 482 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।
कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 658 करोड़ रुपये जुटाए
आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 805 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर, इनवेस्टर्स की तरफ से 1.61 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इनवेस्टर्स, कम से कम 36 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं। कंपनी ने सोमवार को एंकर इनवेस्टर्स से 658 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 407 रुपये के प्राइस पर 1,61,67,991 शेयर एलोकेट किए हैं। गोल्डमैन सैक्स, अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, बीएनपी पारिबा, सोसाइटी जनरल, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, ICICI प्रूडेंशियल, डीएसपी स्मॉल कैप फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, एसबीआई MF, निप्पॉन इंडिया MF और आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में इनवेस्ट किया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।