73% टूटकर 28 रुपये पर आ गया करोड़पति बनाने वाला यह शेयर, सालभर में दिया था 2500% रिटर्न

73% टूटकर 28 रुपये पर आ गया करोड़पति बनाने वाला यह शेयर, सालभर में दिया था 2500% रिटर्न

73% टूटकर 28 रुपये पर आ गया करोड़पति बनाने वाला यह शेयर, सालभर में दिया था 2500% रिटर्न

Shankar Sharma portfolio: पिछले साल मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले एक शेयर का इस साल बेहद खराब प्रदर्शन रहा। इस शेयर ने साल 2021 में 2,500% का भारी भरकम रिटर्न दिया है। साल 2022  में भारत के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक है। हम बात कर रहे हैं ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर (Brightcom Group Ltd) की। बता दें कि इसमें दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा का बड़ा निवेश है।

इस साल 73% गिरा शेयर
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, 2022 में शंकर शर्मा के शेयर में लगभग 73% की गिरावट आई है, जिससे यह S&P BSE 500 इंडेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला बन गया है। इस साल यह शेयर 102.75 रुपये से लेकर गिरकर 28 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर में इस साल बारी बिकवाली रही। यह मंदी तब शुरू हुई जब बाजार रेगुलेटरी ने चिंता जताई कि कंपनी के कुछ खुलासे और वित्तीय लेनदेन निवेशकों के लिए “नुकसानदायक” रहे हैं।
129 बिलियन रुपये का नुकसान
कंपनी के शेयरों की पिटाई ने बाजार प्राइस में 129 बिलियन रुपये (1.6 बिलियन डॉलर) का सफाया कर दिया है। खासकर रिटेल निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसके पास कंपनी के बहुत सारे शेयर हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने पिछले साल ब्राइटकॉम के वित्तीयों का फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी को नियुक्त किया था। लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस इंडिया के पार्टनर हरीश कुमार ने कहा, “सेबी को तेजी से आगे बढ़ने और अपने जांच सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।”
ब्राइटकॉम ग्रुप में शंकर शर्मा की हिस्सेदारी
जुलाई से सितंबर 2022 तिमाही के लिए ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.50 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.24 प्रतिशत है।

source – livehindustan

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *