7000 rupees discount on redmi 13 5G on amazon best deal on 108MP camera mobile, 7000 रुपये सस्ता मिल रहा है Redmi का बजट ‘किंग’ फोन, लाजवाब है 108 मेगापिक्सल कैमरा
Last Updated:
अगर आप बजट रेंज का कोई बढ़िया सा फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट डील दी जा रही है. फोन को ऑफर के बाद 7000 रुपये कम में घर लाया जा सकता है.

हाइलाइट्स
- Redmi 13 5G को 17,999 रु के बजाए 10,999 रु में खरीदा जा सकता है.
- शाओमी Redmi 13 5G में सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर है.
- इस स्मार्टफोन में 5,030mAh की बैटरी मिलती है.
रेडमी के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.79-इंच फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले है और ये 1,080×2,400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है.

Redmi 13 5G पर अमेज़न ऑफर. (Photo: Amazon)
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,030mAh की बैटरी मिलती है जो कि 33W पर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. शाओमी Redmi 13 5G में आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. कनेक्टिविटी के तौर पर इस फोन में 5जी, 4जी LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक मिलता हैं. इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलता है. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. इसके अलावा, इसका साइज़ 168.6×76.28×8.3mm और वजन 205 ग्राम है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें