700 रुपये टूटकर भी सोना है महंगा, चांदी 200 रुपये उछलकर1 लाख के पार

Gold Rates Today: सोना 700 रुपये गिरकर भी महंगा बना हुआ है, जबकि चांदी 200 रुपये उछलकर 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के ताजा रेट और बाजार के उतार-चढ़ाव की पूरी जानकारी यहां पढ़ें. जानिए निवेशकों के लिए क्या हैं मौजूदा ट्रेंड्स.

Gold Rates Today: शादी-विवाह के मौसम में सोने की खरीद करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 700 रुपये टूटने के बावजूद सोना आम आदमी के लिए महंगा साबित हो रहा है, जबकि चांदी 200 रुपये उछलकर 1 लाख रुपये पार पहुंच गई है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई. 99.9% शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमतें शुक्रवार के बंद स्तर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये बढ़कर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं.

लगातार तीसरे दिन टूटा सोना

अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये गिरकर 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसका पिछला बंद भाव 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना

तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष समाप्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके लिए रविवार को सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. इस बातचीत के मद्देनजर संभावित रूस-यूक्रेन शांति समझौते की उम्मीदों के बीच व्यापारियों ने लंबे जमा सौदों की कटान और मुनाफावसूली करना जारी रखा. रविवार को यूक्रेन और अमेरिका के बीच रूस के साथ संभावित शांति समझौते की संभावना पर चर्चा के बाद सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं.

इसे भी पढ़ें: इन्वेस्टमेंट एडवाइजर और रिसर्च एनालिस्ट्स को बड़ी राहत, सेबी ने दी इस काम की इजाजत

सोना में तेजी रहने की उम्मीद

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के कारण सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग मजबूत बनी हुई है, क्योंकि इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास पर हमले फिर से शुरू कर दिए हैं.’’ मेहता ने कहा कि हालिया गिरावट के बावजूद अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की ओर से अधिक ब्याज दरों में और कटौती होने की उम्मीदों से सोने की तेजी जारी रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में होने जा रहा बड़ा बदलाव, 1 अप्रैल से नया नियम लागू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *