68 हजार से ज्यादा छात्रों का दाखिला पक्का, 7685 छात्रों को मिली पसंद की सीट

DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया अपने अंतिम चरणों की ओर बढ़ रही है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) अपग्रेड राउंड-2 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस राउंड ने कई छात्रों को नई उम्मीदें दी हैं और कुछ ने अपनी मौजूदा सीट को सुरक्षित कर लिया है.

68,116 छात्रों ने कराया दाखिला पक्का

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस राउंड में 17,595 अभ्यर्थियों ने अपग्रेड के लिए आवेदन किया था. इनमें से 7,685 छात्रों को उनकी पसंद की नई सीट आवंटित कर दी गई है. वहीं 46,257 छात्रों ने अपनी मौजूदा सीट को ‘फ्रीज’ कर लिया है, यानी अब वे किसी और अपग्रेड विकल्प में शामिल नहीं होंगे.

अब तक कुल 68,116 छात्रों ने प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है. इस राउंड में परफॉर्मेंस-आधारित और सुपरन्यूमेरेरी कैटेगरी के अंतर्गत 2,808 सीटों का आवंटन किया गया है.

23 अगस्त तक करना होगा सीट स्वीकार

जिन छात्रों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें इसे स्वीकार करने के लिए 23 अगस्त रात 11:59 बजे तक का समय दिया गया है. समय पर प्रक्रिया पूरी न करने पर आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा.

25 अगस्त को आएगी खाली सीटों की सूची

डीयू प्रशासन ने बताया कि अपग्रेड राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 अगस्त शाम 5 बजे खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी. इससे यह पता चल सकेगा कि किन कॉलेजों और कोर्सों में अब भी प्रवेश की संभावना बची है.

स्पॉट राउंड से मिलेगी आखिरी उम्मीद

जिन छात्रों को अभी तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है, वे 27 अगस्त तक स्पॉट राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस विशेष राउंड का आवंटन परिणाम 28 अगस्त को घोषित किया जाएगा. यह चरण उन अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका साबित हो सकता है, जो अब तक सीट पाने से वंचित रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Artificial Intelligence की दुनिया में छाना है? जानिए क्या पढ़ना होगा और कैसे बनेगा करियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *