6 महीने में 164% का रिटर्न, अब स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों का होगा 10 हिस्सों में बंटवारा
6 महीने में 164% का रिटर्न, अब स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों का होगा 10 हिस्सों में बंटवारा
Stock Market: शेयर बाजार में किसी अच्छे स्टॉक पर पोजीशन लेने वाले निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट आदि का फायदा मिलता रहता है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro Systems Ltd) उन्हीं कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। पिछले कुछ महीनों के दौरान इस स्मॉल कैप कंपनी ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। बता दें, Apollo Micro Systems Ltd के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होने जा रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक स्प्लिट के विषय में Apollo Micro Systems Ltd के बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 21 जनवरी 2023, दिन शनिवार को बोर्ड की मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी गई थी। यानी आने वाले समय में कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में हो जाएगा। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। बता दें, अभी कंपनी की तरफ से इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
शेयर बाजार में कंपनी ने दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 52 वीक हाई 368 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली और एक शेयर का भाव लुढ़ककर 360 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ। बीते एक महीने की बात करें तो Apollo Micro Systems Ltd के शेयरों का भाव 40 प्रतिशत के करीब बढ़ गया है। जबकि 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों दांव लगाया होगा और अबतक होल्ड किया होगा उसका 164 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो 109.20 रुपये है।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here