50 रुपये महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, उज्ज्वला कनेक्शन पर भी बढ़ेगा दाम

LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने देश के आम उपभोक्ताओं को करारा झटका देते हुए एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा की कि भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सरकार का यह निर्णय सभी उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगा. इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थी को भी अब बढ़ी हुई कीमत का भुगतान करना होगा.

किसे कितनी चुकानी होगी कीमत

सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब PMUY लाभार्थियों को प्रति एलपीजी सिलेंडर 550 रुपये चुकाने होंगे, जबकि सामान्य उपभोक्ताओं को 853 रुपये देने होंगे. पहले यह कीमत क्रमशः 500 रुपये और 803 रुपये थी. केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अस्थायी है और सरकार हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करती रहेगी.

तेल कंपनियों के नुकसान की होगी भरपाई

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी बताया कि सोमवार को उत्पाद शुल्क (excise duty) में जो वृद्धि की गई है, उसका बोझ आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. इसका मुख्य उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों (OMCs) को हुई हानि की भरपाई करना है. उन्होंने बताया कि कंपनियों को गैस के क्षेत्र में लगभग 43,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे सरकार इस शुल्क वृद्धि के माध्यम से कवर करने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जान लें रजिस्ट्री और म्यूटेशन के नियम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

क्रूड ऑयल की कीमतों उतार-चढ़ाव जारी

सरकार की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और घरेलू बाजार में गैस सब्सिडी को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं. हालांकि, पुरी ने भरोसा दिलाया कि सरकार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर बदलाव की नियमित समीक्षा की जाएगी. इस निर्णय से जहां एक ओर रसोई का बजट थोड़ा बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा तेल कंपनियों को राहत देने का प्रयास भी नजर आता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी हफ्तों में LPG कीमतों में कोई राहत मिलती है या नहीं.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से जोरदार तरीके से टूटा शेयर बाजार, 2020 में हुई थी बड़ी गिरावट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *