5 best smartphones from Nothing Infinix Lava realme Tecno and Infinix in hindi – स्टाइल, इनोवेशन और फीचर्स के मामले में Top चॉइस हैं ये 5 ब्रांड के स्‍मार्टफोन – Hindi news, tech news

Last Updated:

क्या आप नॉर्मल स्मार्टफोन डिजाइन से थक गए हैं? तो आइये आपको नथिंग, इनफिनिक्स, लावा, रियलमी और टेक्नो के ये पांच बेहतरीन डिवाइस वाले के बारे में बताते हैं, जो खूबसूरत तो हैं ही, साथ में परफॉर्मेंस में बेस्‍ट फोन…और पढ़ें

स्टाइल, इनोवेशन और फीचर्स के मामले में Top चॉइस हैं ये 5 ब्रांड के स्‍मार्टफोन

पुराने ड‍िजाइन वाले फोन से परेशान हो गए हैं तो ये धांसू ड‍िजाइन और परफॉर्मेंस वाले फोन खरीदें.

हाइलाइट्स

  • Infinix GT 20 Pro गेमिंग फोन, कीमत 20,000 रुपये.
  • Tecno Pova 6 Pro, 70W फास्ट चार्जिंग, कीमत 19,999 रुपये.
  • Realme Narzo 70 Turbo, रेस कार इंस्पायर्ड, कीमत 17,000 रुपये.

नई द‍िल्‍ली. स्‍मार्टफोन का बाजार क‍िसी समंदर से कम नहीं है. इसमें से अपने ल‍िए ऐसा फोन ढूंढ़ के न‍िकाला जो परफॉर्मेंस में बढ़ि‍या होने के साथ लुक में भी जोरदार हैं. क‍िसी के फीचर्स पसंद आते हैं तो क‍िसी का रंग पसंद नहीं आता. तो क‍िसी का ड‍िजाइन बहुत ही कॉमन लगता है. ऐसे में अगर आप ऐसा मोबाइल फोन चाहते हैं, जो ड‍िजाइन में जरा हटके हो और दोस्‍तों के बीच जब अपना फोन न‍िकालें तो उनका ध्‍यान आपके फोन के ड‍िजाइन पर जरूर जाए… तो हम आपको यहां ऐसे 5 ब्रांड्स के हैंडसेट बता रहे हैं, जि‍नके ड‍िजाइन्‍स थोडे हटके हैं और परफॉर्मेंस में भी जबरदस्‍त हैं.

अगर आप अपने स्मार्टफोन को उतना ही सजाना पसंद करते हैं जितना कि खुद को, तो यहां बताए गए 5 ड‍िवाइस आपके लिए एकदम सही डिवाइस है. ये आकर्षक हैं, गेमिंग-केंद्रित फोन है, जिसका डिजाइन तीखा और स्‍पेशल है. खास बात ये है क‍ि इन सभी की कीमत 20000 रुपये से कम है.

यह भी पढ़ें: google Pixel 9a या iPhone 16e, दोनों में बेहतर कौन; जान लीज‍िए, तभी करें खरीदने का फैसला

1. Infinix GT 20 Pro
इस ल‍िस्‍ट में पहले स्‍थान पर है 20,000 रुनये की कीमत वाला GT 20 Pro. ये एक गेम‍िंग फोन है जो आपको फ्रेश साइबर मेचा डिजाइन में म‍िलेगा. इसमें Dimensity 8200 अल्‍ट‍िमेट च‍िप है और 8GB/12GB RAM और 256GB स्‍टोरेज म‍िलता है.

2. Tecno Pova 6 Pro
दूसरे स्‍थान पर है Tecno Pova 6 Pro, ज‍िसकी कीमत 19999 रुपये है. इसमें इसमें आपको एकदम अलग ड‍िजाइन म‍िलेगा. छोटे-छोटे LED पावर्ड डायनेम‍िक लाइट‍िंग से इसका बैक साइड सजा हुआ है. फोन में 6,000mAh की बैटरी है और 70W फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट है.

3. Realme Narzo 70 Turbo
इस फोन की कीमत 17000 रुपये है. आंखों को आकर्षित करने वाले ड‍िजाइन के साथ आने वाले इस गेम‍िंग फोन को रेस कार से इंस्‍पायर्ड डुअल टोन बैक पैनल के साथ लॉन्‍च क‍िया गया था. ये आपको प्रीम‍ियम और स्‍पोर्टी लुक देगा.

4. Nothing CMF Phone 1
इस फोन को आप जेप्‍टो से 13000 रुपये में खरीद सकते हैं. आप इस फोन के ड‍िजाइन को इतनी तरह से बदल सकते हैं क‍ि आप खुद जब-जब तैयार होंगे, अपने फोन को भी उतने ही स्‍टाइल से तैयार कर सकते हैं.

5. Lava Blaze Duo
लावा के इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है. Lava Blaze Duo देखे में ब‍िल्‍कुल अलग लगता है और एक 3D कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले है. आप इसे भी खरीद सकते हैं.

hometech

स्टाइल, इनोवेशन और फीचर्स के मामले में Top चॉइस हैं ये 5 ब्रांड के स्‍मार्टफोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *