49 रुपये से 600 के पार पहुंचा मल्टीबैगर शेयर, दिग्गज इनवेस्टर ने लगाया है बड़ा दांव

49 रुपये से 600 के पार पहुंचा मल्टीबैगर शेयर, दिग्गज इनवेस्टर ने लगाया है बड़ा दांव

49 रुपये से 600 के पार पहुंचा मल्टीबैगर शेयर, दिग्गज इनवेस्टर ने लगाया है बड़ा दांव

पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर की कंपनी अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले ढाई साल में ही अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयर 49 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले ढाई साल में 1100 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया की अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन में बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 621.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

1 लाख रुपये के बन गए 12 लाख रुपये से ज्यादा 
अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 48.45 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2022 को बीएसई में 621.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 12.82 लाख रुपये होता।

एक साल में 64% चढ़ गए अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयर
अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले एक साल में 64 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2021 को 377.35 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 18 नवंबर 2022 को 621.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 54 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 745.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 354.50 रुपये है।

आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 3.72 लाख शेयर 
दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया के पास अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन (Agarwal Industrial Corporation) के 372128 शेयर या 2.49 पर्सेंट हिस्सेदारी है। सितंबर 2022 तिमाही में अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन का नेट प्रॉफिट 178 पर्सेंट बढ़कर 7.18 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 2.59 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 163.44 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 121.8 करोड़ रुपये था।

source – hindustan

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *